दमोह में गंगा-जमना स्कूल हिजाब मामले के फरार 9 आरोपियों का कोर्ट में सरेंडर, सभी को भेजा जेल

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
दमोह में गंगा-जमना स्कूल हिजाब मामले के फरार 9 आरोपियों का कोर्ट में सरेंडर, सभी को भेजा जेल

DAMOH. दमोह के चर्चित गंगा-जमना स्कूल के हिजाब और धर्मांतरण के आरोपों से जुड़े विवाद में फरार चल रहे 9 आरोपियों ने बुधवार (26 अक्टूबर) को दमोह कोर्ट में सरेंडर कर दिया। कोतवाली पुलिस ने कोर्ट से आरोपियों की रिमांड की मांग की थी, जिसके बाद न्यायाधीश ने शाम 5 बजे तक पुलिस को आरोपियों से पूछताछ करने का वक्त दिया। पूछताछ के बाद फिर से आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

क्या लगे थे आरोप

शहर के फुटेरा मोहल्ला में संचालित गंगा-जमना हायर सेकेंडरी स्कूल में पढ़ने वाली हिंदू छात्राओं को जबरन हिजाब पहनाने और कलमा पढ़वाने जैसे आरोप लगे थे। साथ में धर्मांतरण के आरोप भी लगे थे। इस मामले में प्रदेश सरकार ने तत्काल अधिकारियों को कार्रवाई के लिए निर्देशित किया था और जब बवाल हुआ तो पुलिस ने 11 आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी। इसमें से एक आरोपी स्कूल प्रबंधन समिति सदस्य शिवदयाल दुबे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था, जिसे बाद में न्यायालय ने जमानत दे दी। मामले में 9 आरोपी फरार चल रहे थे।

इन्होंने किया सरेंडर

स्कूल के संचालक मोहम्मद इदरीश, रज्जाक खां, मुस्ताक खां, फरीद खां, राशिद, शाहिद, दानिश हाशिफ समेत 2 अन्य ने आत्मसमर्पण किया है। स्कूल प्रबंधन समिति सदस्य शिवदयाल दुबे, प्राचार्य अप्सा शेख और चौकीदार रुस्तम को न्यायालय से पहले ही जमानत मिल चुकी है।

पुलिस ने फरार आरोपियों पर घोषित किया था इनाम

जिन फरार 9 आरोपियों ने कोर्ट में सरेंडर किया है, उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने इनाम भी घोषित किया था और उनकी संपत्ति कुर्क करने के आदेश भी जारी किए थे, लेकिन आरोपी गिरफ्तार नहीं हो रहे थे। अब उन्होंने कोर्ट में सरेंडर किया। आरोपी पक्ष के अधिवक्ता भरत सेन ने बताया कि उनके पक्षकारों ने न्यायालय में सरेंडर किया है। शाम 5 बजे तक के लिए कोर्ट ने पुलिस को पूछताछ के लिए पीआर पर दिया था। 5 बजे के बाद सभी को फिर से कोर्ट में पेश किया गया। कोतवाली टीआई विजय सिंह राजपूत ने बताया कि न्यायालय ने सभी आरोपियों को पेश करने के निर्देश दिए हैं।

ये खबर भी पढ़िए..

श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में मोदी को निमंत्रण देने पर विपक्ष ने उठाए सवाल, बीजेपी बोली- जवाब 22 जनवरी 2024 में मिलेगा

अब तक की कार्रवाई

शहर के फुटेरा मोहल्ला में संचालित गंगा-जमना हायर सेकेंडरी स्कूल में पढ़ने वाली हिंदू छात्राओं को हिजाब पहनाने और कलमा पढ़वाने जैसे आरोप लगे थे। मुख्यमंत्री और गृहमंत्री के निर्देश के बाद जांच शुरू की गई और स्कूल की मान्यता निलंबित की गई। जीएसटी सहित प्रशासन के कई विभागों ने गंगा जमना फर्म के विभिन्न प्रतिष्ठानों पर छापा मारा और कुछ प्रतिष्ठान सील कर दिए। स्कूल का अतिक्रमण भी गिराया गया। पुलिस ने 11 आरोपियों के खिलाफ FIR की थी।

हिंदू छात्राओं को जबरन हिजाब पहनाने का मामला 9 आरोपियों का कोर्ट में सरेंडर गंगा-जमना स्कूल हिजाब मामला Hindu girl students forcibly made to wear hijab surrender of 9 accused Ganga-Jamna School Hijab Case