कोटा में अब एक छात्रा ने किया सुसाइड, कोचिंग छात्रों की आत्महत्या का नहीं रुक रहा सिलसिला, तीन दिन में दूसरी घटना

author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
कोटा में अब एक छात्रा ने किया सुसाइड, कोचिंग छात्रों की आत्महत्या का नहीं रुक रहा सिलसिला, तीन दिन में दूसरी घटना

मनीष गोधा, JAIPUR. राजस्थान की कोचिंग नगरी कोटा में कोचिंग छात्रों की आत्महत्याओं का सिलसिला एक बार फिर शुरू हो गया है। अब उत्तर प्रदेश की एक कोचिंग छात्रा ने आत्महत्या कर ली है। तीन दिन में यह इस तरह की दूसरी घटना है। इससे पहले पश्चिम बंगाल के छात्र ने आत्महत्या की थी।

मेडिकल एंट्रेस एक्जाम नीट की पढ़ाई कर रही थी

इस बार शहर के जवाहर नगर थाना इलाके में एक कोचिंग छात्रा की आत्महत्या का मामला सामने आया है। छात्रा उत्तर प्रदेश की रहने वाली थी और कोटा में रहकर निजी कोचिंग से मेडिकल एंट्रेस एक्जाम नीट की पढ़ाई कर रही थी। कोटा शहर एसपी शरद चौधरी ने मीडिया से कहा कि कोचिंग संस्थान को भी इस संबंध में नोटिस दिया गया है और उनसे स्पष्टीकरण मांगा गया है।

निजी कोचिंग संस्थान की स्टूडेंट थी

पुलिस के अनुसार 22 वर्षीय मृतका निशा पुत्री असन सिंह यादव उत्तर प्रदेश के ओरिया जिले के नगला जोधा की निवासी है। वह महावीर नगर प्रथम स्थित एक हॉस्टल में किराए का कमरा लेकर पढ़ाई करती थी और सिटी मॉल इलाके में स्थित एक निजी कोचिंग संस्थान की स्टूडेंट थी।

पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया

छात्रा लंबे समय से देर रात को जागकर पढ़ाई करती थी, लेकिन गुरुवार रात को वह परिजनों का फोन नहीं उठा रही थी। इस संबंध में उसके परिजनों ने हॉस्टल संचालक को फोन किया। इसके बाद हॉस्टल संचालक ने दरवाजा खटखटाया, लेकिन दरवाजा नहीं खुला तो उन्होंने पुलिस कंट्रोल रूम को इसकी सूचना दी। छात्रा का पूरा परिवार गुरवार सुबह कोटा पहुंचा और फिर एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में पोस्टमार्टम हुआ। शव परिजनों को सौंप दिया गया।

पिता ने कहा- सिर दर्द की कोई प्रॉब्लम थी

पिता औसान सिंह का कहना है कि निशा कोटा जिद करके आई थी। बीते साल उसने घर से ही ऑनलाइन तैयारी करके नीट का एग्जाम दिया था, जिसमें उसके 405 नंबर आए थे। इसके बाद वह परिजनों से जिद कर रही थी कि वह कोटा जाएगी। पिता औसान सिंह का यह भी कहना है कि वह लगातार ही उससे मिलने के लिए आ रहे थे। बेटी का मई में कोटा में दाखिला करवाया गया था, साथ ही 18 नवंबर को उसका हॉस्टल भी चेंज करवाया था। पिता का कहना है कि वह 18 से 23 नवंबर तक बेटी के साथ ही रहे थे और लगातार अंतराल पर उससे मिलने के लिए आते रहे हैं। उसको सिर दर्द की कोई प्रॉब्लम थी, इसके चलते वह परेशान रहती थी। दीवाली पर भी गांव यूपी गई थी। इसके अलावा बीच में भी कई बार वह घर पर गई है।

कोचिंग संस्थान में कमी पाई जाती है तो एक्शन लिया लेंगे

कोटा शहर एसपी शरद चौधरी ने मीडिया से कहा कि कोचिंग संस्थान को भी इस संबंध में नोटिस दिया गया है और उनसे स्पष्टीकरण मांगा गया है। कोचिंग संस्थान, हॉस्टलों को जारी की गई गाइडलाइन की निर्देशिका में अगर कहीं कमी पाई जाती है, तो उस पर भी एक्शन लिया जाएगा।

second incident in three days suicide is not stopping suicide of coaching students a girl student committed suicide Kota तीन दिन में दूसरी घटना आत्महत्या का नहीं रुक रहा सिलसिला कोचिंग छात्रों की आत्महत्या एक छात्रा ने किया सुसाइड कोटा