इंदौर में अब बिना सर्जरी के होगा आंतों के कैंसर का इलाज, जानिए किस अस्पताल में मिलेगी ये सुविधा

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
इंदौर में अब बिना सर्जरी के होगा आंतों के कैंसर का इलाज, जानिए किस अस्पताल में मिलेगी ये सुविधा

INDORE. मध्यप्रदेश के लोगों के लिए एक अच्छी खबर है। अब इंदौर के सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में बिना सर्जरी के आंतों के कैंसर का इलाज हो सकेगा। इसके साथ ही पित्त की नली, थैली और पेट से जुड़े मुश्किल ऑपरेशन भी हो सकेंगे। सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के डॉ. अमर अग्रवाल जापान के टोक्यो की कितासाटो यूनिवर्सिटी से एंडोस्कोपिक अल्ट्रासाउंड ट्रेन-द-ट्रेनर की ट्रेनिंग लेकर आए हैं। इस ट्रेनिंग के लिए पूरे वर्ल्ड से 5 डॉक्टरों का चयन हुआ था। भारत से सिर्फ डॉ. अग्रवाल अकेले थे।

कम सुविधाओं में भी बेहतर काम

डॉ. अमित अग्रवाल बताते हैं कि सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में कम सुविधाओं में बेहतर काम हो रहा है। इसे देखते हुए यहां के डॉक्टर का सिलेक्शन किया गया था। ट्रेनिंग के दौरान पित्त की थैली, पित्त की नली और पैंक्रियाज के कैंसर सहित पेट के कैंसर से संबंधित ट्रेनिंग दी गई। पहले जापान के डॉक्टरों ने ऑपरेशन किए, इसके बाद प्रशिक्षण वाले डॉक्टरों से भी ऑपरेशन कराए। डॉक्टर अग्रवाल का कहना है कि वे इंदौर में भोपाल, ग्वालियर और जबलपुर के डॉक्टरों को ट्रेनिंग देंगे।

ट्रेनिंग में ये डॉक्टर्स भी थे शामिल

डॉ. अमित अग्रवाल ने बताया कि जापान में पाठ्यक्रम निदेशक प्रो. डॉ. किडा और डॉ. इवई थे। डॉ. मत्सुदा, डॉ. नोंथाली और डॉ. एंग से भी मुलाकात हुई। ट्रेनिंग में उनके अलावा थाईलैंड से डॉ. पैट, ताइवान से डॉ. चेन, सिंगापुर से डॉ. जोनाथन, हांगकांग से डॉ. कुन्नी और मलेशिया से डॉ. थेवा शामिल रहे।

ये खबर भी पढ़िए..

रेलवे ने आपकी जिंदगी से किया खिलवाड़ ! पिछले 5 सालों में 995 लोको पायलट ने शराब पीकर चलाई ट्रेन

इंदौर के नाम एक और उपलब्धि

इंदौर देश का सबसे साफ शहर तो है ही, अब यहां की स्वास्थ्य व्यवस्थाएं भी बेहतर होती जा रही हैं। सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में अब मुश्किल ऑपरेशन भी हो सकेंगे। इससे इंदौर सहित पूरे मध्यप्रदेश के लोगों को फायदा होगा। ये इंदौर के नाम एक और उपलब्धि है।

Cancer treatment in Indore Indore Super Specialty Hospital Cancer treatment without surgery in Indore Dr. Amit Agrawal इंदौर में कैंसर का इलाज इंदौर सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल इंदौर में बिना सर्जरी कैंसर का इलाज डॉ. अमित अग्रवाल