मनीष गोधा, JAIPUR. राजधानी जयपुर में खुले में मीट बेचने के मामले में हवामहल से भाजपा विधायक बालमुकुन्दाचार्य के एक्शन पर अब सियासी बवाल शुरू हो गया है। बालमुकुन्दाचार्य की ओर से की जा रही कार्रवाई पर रामगढ़ से कांग्रेस विधायक जुबैर खान ने सवाल उठाया है।
कानून सबके लिए एक होना चाहिएः जुबैर खान
मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत में जुबैर खान ने कहा कि राजस्थान की भाईचारे की परंपरा रही है। यहां आपस में सद्भावना रही है। ये जिस तरह का माहौल बनाने का प्रयास कर रहे हैं उसकी निंदा की जानी चाहिए। बिना लाइसेंस खुले में मीट बेचने के सवाल पर जुबैर खान ने कहा कि सड़क पर सभी चीजों को रोका जाना चाहिए। सड़कों पर जिस तरह से सब्जियों के ठेले लग रहे हैं। ऐसे ठेले जयपुर में कहां नहीं लग रहे हैं। कानून सबके लिए एक होना चाहिए। मेरा मानना है कि गलत काम रोको, तो सबके रोके जाएं। किसी व्यक्ति, समुदाय विशेष या जाति विशेष को टारगेट नहीं करना चाहिए। यह राजधर्म का काम नहीं है।
जाति के आधार पर टारगेट करना राजधर्म नहीं
जुबैर खान ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने राजधर्म की जो परिभाषा बताई है उसके हिसाब से यह राजधर्म का काम नहीं है कि पिक एंड चूज किया जाए। जनता को समान समझना चाहिए और कानून सबके लिए बराबर होना चाहिए। किसी को धर्म या जाति के आधार पर टारगेट करना राजधर्म नहीं है।
हमें सर्टिफिकेट देने वाले ये कौन होते हैं
विधायक बालमुकुन्दाचार्य के जयपुर को कराची नहीं बनने देने वाले बयान पर उन्होंने कहा कि 78 साल में कराची बना है क्या? जब हमारे कांग्रेस के लोग शहीद हो रहे थे और जेलों में जा रहे थे तब ये लोग अंग्रेजों की गवाही दे रहे थे। हमें सर्टिफिकेट देने वाले ये कौन होते हैं।