इंदौर में पटेल के बयान पर स्वप्निल बोले- छुटभैया बताना उनकी अपनी राय, जीतू बोले- अब मधु वर्मा आराम करें, बेटा काम पर जाएगा

author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
इंदौर में पटेल के बयान पर स्वप्निल बोले- छुटभैया बताना उनकी अपनी राय, जीतू बोले- अब मधु वर्मा आराम करें, बेटा काम पर जाएगा

संजय गुप्ता, INDORE. विधानसभा चुनाव आते ही टिकट की दावेदारी तेज हो गई है और इसी के साथ बयानबाजी ने भी जोर पकड़ लिया है। 'द सूत्र' से चर्चा करते हुए कांग्रेस नेता सत्यनारायण पटेल ने कांग्रेस के ही स्वप्निल कोठारी की विधानसभा पांच से दावेदारी पर तंज कसा था और कहा था कि छुटभैया नेता तो गली-गली में हैं, टिकट उन्हें ही मिले जो सालों से कांग्रेस की सेवा कर रहे हैं। इस पर 'द सूत्र' से बात करते हुए स्वप्निल कोठारी ने कहा कि यह उनकी अपनी राय है, जरूरी नहीं मेरी ओर ही इशारा हो, लेकिन मैं टिकट का दावेदार हूं।

क्या बोले थे सत्तू पटेल

सत्तू पटले ने पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा के बाद 'द सूत्र' से चर्चा में कहा था कि मेरे अलावा विधानसभा पांच से शेख अलीम, विनय बाकलीवाल और अमन बजाज ही दावेदार है। इन्हें किसी को भी टिकट मिले, हम साथ खड़े हैं। कांग्रेस में पूरी तरह से प्रजातंत्र है और टिकट मांगना सभी का अधिकार है। जब उनसे कोठारी की दावेदारी पर पूछा गया तो उन्होंने कहा कि टिकट उन्हें ही मिले जो सालों से कांग्रेस की सेवा कर रहे हैं, ऐसे तो गली-गली में कई छुटभैए नेता है, उनकी बात करना मूर्खतापूर्ण है।

ये खबर भी पढ़ें... 

गणेश चतुर्थी से होगा कांग्रेस की जन आक्रोश यात्रा का श्रीगणेश, सात रथों के साथ सभी 230 विधानसभा क्षेत्रों में पहुंचेगा काफिला

उधर कोठारी ने दिया संतुलित जवाब

उधर स्वप्निल कोठारी ने 'द सूत्र' से बात करते हुए कहा कि विधानसभा पांच से मैं भी दावेदार हूं, वैसे दो मूल दावेदार मेरे साथ सत्यनारायण पटेल है, अलीम भी है। टिकट किसे मिले यह तो पार्टी तय करेगी, वह सर्वे देख रही है, जातिगत समीकरण भी देखे जाएंगे, स्क्रीनिंग कमेटी भी देखेगी और जिसे भी टिकट मिलेगा, हम सभी उसका साथ देंगे, स्वस्थ प्रतिस्पर्धा है। इस बार जनता में आक्रोश है और कांग्रेस कार्यकर्ता उत्साह में, यह मिश्रण विधानसभ पांच कांग्रेस को जिताएगा। वहीं सत्तू के छुटभैए नेता पर कहा कि सबकी अपनी राय हो सकती है, जरूरी नहीं मेरी ओर ही इशारा हो। सामान्य कहा हो। मेरी विधानसभा की पूरी तैयारी है बूथवाइस, वार्डवाइस सभी काम हो रहे हैं और इसके नतीजे चुनाव में दिखेंगे। कोठारी ने यह भी कहा कि संभव है बीजेपी इस बार महेंद्र हार्डिया का टिकट ही बदल दे, पूरी संभावना है।

यह खबर भी पढ़ें...

ग्वालियर में PHE घोटाले में क्राइम ब्रांच ने की 7 अफसरों सहित 74 लोगों पर FIR, 50 दिन की जांच के बाद की कार्रवाई

जीतू और मधु वर्मा का वार-पलटवार

मधु वर्मा ने हाल ही में कहा था कि वह इस बार एक लाख वोट से राऊ विधानसभा से चुनाव जीतेंगे। वहीं एक सड़क के भूमिपूजन कार्यक्रम के एक दिन पहले ही पटवारी द्वारा भूमिपूजन किए जाने को छोटी और ओछी हरकत बताया था। वहीं मधु वर्मा ने पटवारी द्वारा गुरूवार को इकॉनामिक कॉरिडोर के विरोध में की गई ट्रैक्टर रैली को फ्लाप बताया और कहा कि इस योजना को तो सीएम पहले ही रद्द कर चुके हैं। वहीं अब जीतू पटवारी ने इस पर कहा कि बीते चुनाव में भी मैंने मधु वर्मा जी को हराया था, तब उनका दावा था कि इस बार गिनती 50 हजार वोट से शुरू होगी, इस बार उन्होंने एक लाख बोला है। वह मेरे पिता तुल्य, बुजुर्ग है। पैर छूकर उनसे आर्शीवाद लिया है। उन्होंने आर्शीवाद दिया है। बेटा बाप को खेत पर काम पर भेजे और बेटा घर सोए यह भारतीय पंरपरा में नहीं हो सकता है। बेटा काम पर जाएगा और पिता की खटिया पर बैठाकर सेवा करेगा। रोड के भूमिपूजन पर कहा कि यह मेरा अधिकार है मैं विधायक हूं। वहीं कॉरिडोर को लेकर कहा कि यह स्कीम नहीं लाने दी जाएगी। किसानों से पूछकर कुछ नहीं कर रही बीजेपी सरकार और आईडीए। आईडीए भूमाफिया संस्था हो गई है।

इंदौर Indore Congress Satyanarayan Patel Swapnil Kothari Politics on Chhutbhaiya leader Swapnil to express his opinion कांग्रेस सत्यनारायण पटेल स्वप्निल कोठारी छुटभैया नेता पर सियासत स्वप्निल बताना उनकी अपनी राय