इंदौर में तमिलनाडु सीएम के बेटे उदयनिधि का विरोध, मंदिर की सीढ़ियों पर फोटो लगाकर लोगों ने पैर रखकर आना-जाना किया

author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
इंदौर में तमिलनाडु सीएम के बेटे उदयनिधि का विरोध, मंदिर की सीढ़ियों पर फोटो लगाकर लोगों ने पैर रखकर आना-जाना किया

संजय गुप्ता, INDORE. तमिलनाडु के मुख्यमंत्री स्टालिन के बेटे उदयनिधि द्वारा सनातन धर्म के बारे में दिए गए विवादास्पद बयान को लेकर विरोध जारी है और इसे लेकर इंदौर में हिंदू जागरण मंच द्वारा अनोखे तरह से विरोध शुरू किया गया। संगठन ने मंदिर की सीढ़ियों पर उदयनिधि का फोटो चस्पा किया और उन्होंने साथ ही अन्य भक्तों ने मंदिर में उनकी फोटो पर पैर रखकर आना-जाना किया। संगठन के कन्नू मिश्रा ने कहा कि उदयनिधि द्वारा आपत्तिजनक टिप्पणी की गई है, उन्होंने अपमान किया है, इसलिए उन्हें इस तरह से अपमानित करने के लिए कदम उठाया गया है।

पंडित मिश्रा बता चुके सनातन धर्म सबका बाप

सोमवार को ही एक दिन की कथा के लिए पंडित प्रदीप मिश्रा इंदौर आए थे। उन्होंने भी इस बयान को लेकर आपत्ति ली थी और कहा था कि सनातन धर्म सभी का बाप है। उन्होंने कहा था कि उनके पिता, दादा सभी के पहले से सनातन धर्म है, सभी इसी से हैं। सनातन धर्म तो पुरातन है। सनातन धर्म को जो डेंगू, कोरोना कह रहे हैं, उनसे पूछा जाना चाहिए उनके पिता, दादा, वह सब क्या थे, सभी सनातन धर्म से ही आए हैं, तो वह भी डेंगू, कोरोना की औलाद हुए। उन्हें सद्बुद्धि मिले, सत्ता और वैभव मिला है तो उसका सदुपयोग करना चाहिए। सनातन धर्म हमें संस्कार देता है, प्रेरणा प्रदान करती है। वही मूल है।

उदयनिधि ने सनातन धर्म पर ये कहा था?

शनिवार (2 सितम्बर) को चेन्नई में आयोजित एक सम्मेलन में बोलते हुए उदयनिधि ने सनातन धर्म की तुलना डेंगू, मलेरिया जैसी बीमारियों से की थी। साथ इसे खत्म करने को कहा था। उन्होंने कहा, "कुछ चीजें हैं, जिन्हें हमें खत्म करना है और हम सिर्फ विरोध नहीं कर सकते। मच्छर, डेंगू, कोरोना और मलेरिया ऐसी चीजें हैं, जिनका हम विरोध नहीं कर सकते। हमें उन्हें खत्म करना है। सनातन (सनातन धर्म) भी ऐसा ही है। सनातन का विरोध नहीं, बल्कि उन्मूलन करना हमारा पहला काम है।"

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भी दी थी चेतावनी

 सीएम शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार, 9 सितंबर को मध्य प्रदेश में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस के साथ वाले दल सनातन धर्म को वायरस, डेंगू, मलेरिया और एड्स कह रहे हैं। उन्होंने विपक्ष को चेतावनी देते हुए कहा कि आज हम सब इस सभा में एक प्रस्ताव पारित करेंगे कि सनातन धर्म की निंदा और अपमान सहन नहीं करेंगे। कांग्रेस आग से खेलने की कोशिश न करे, राजनीति में कांग्रेस के द्वारा धर्म को अपमानित करने का षडयंत्र किसी भी कीमत पर नहीं चलने दिया जाएगा। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ करते हुए कहा, पीएम मोदी की अगुवाई में पूरी दुनिया सनातन परंपरा को अपना रही है।

इंदौर Indore Tamil Nadu CM Stalin Udhayanidhi protested Stalin's photo put on the steps of the temple people trampled Stalin's photo तमिलनाडु सीएम स्टालिन उदयनिधि का विरोध मंदिर की सीढ़ियों पर स्टालिन की फोटो लगाई लोगों ने स्टालिन की फोटो को रौंदा