Bilaspur. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रदेश की भूपेश सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए आरोप लगाया है कि कांग्रेस शासनकाल में अनेक बच्चों के कुपोषण से मौत की खबरें है कांग्रेस ने इस ख़ौफ़नाक सच्चाई को छुपाया है। कांग्रेस ने शराब घोटाला किया, गोबर तक नहीं छोड़ा, डीएमएफ सब में घोटाला कर दिया। पीएम मोदी ने प्रदेश के पीएससी घोटाला का ज़िक्र करते हुए कहा कि,बीजेपी सरकार बनते ही दोषियों पर कठोर कार्यवाही करेगी।
सच डिप्टी सीएम ने बोला तो उन्हें फाँसी पर लटकाने का खेल किया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने परिवर्तन महारैली को संबोधित करते हुए डिप्टी सीएम टी एस सिंहदेव का ज़िक्र किया। प्रधानमंत्री मोदी ने दावा किया कि,दिल्ली से मैं जितनी कोशिश करुं यहाँ की सरकार उसे फेल करने में जुटी रहती है। पाँच साल में विकास के लिए हज़ारों करोड़ों मिले रेल बिजली सड़क हर विकास काम में आपके लिए पैसे की कोई कमी नहीं रखी। इसके ठीक बाद पीएम मोदी ने डिप्टी सीएम टी एस सिंहदेव का ज़िक्र किया, प्रधानमंत्री मोदी ने कहा
“मैंने आपके विकास के लिए पैसे की कोई कमी नहीं रखी, यह मैं ही नहीं उप मुख्यमंत्री जी ने बोला। उन्होंने सच बोला तो उन्हें फाँसी पर लटकाने का खेल खेला जाने लगा। सार्वजनिक रुप से सच बोला तो ख़ुशी नहीं हुई बल्कि कांग्रेस में तूफ़ान मच गया।”
ये भी पढ़ें...
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा
“हज़ारों करोड़ों के प्रोजेक्ट या तो रुके हुए हैं या देरी से चल रहे हैं। हर प्रोजेक्ट में रोक टोक करने वाली सरकार यदि फिर आई तो कैसे प्रदेश का भला होगा ?”
ये भी पढ़ें...
धान पर अहम फ़ैसले के दिए संकेत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रदेश के धान किसानों को लेकर विस्तार से बातें कही हैं। पीएम मोदी ने कहा है कि, धान किसानों को कांग्रेस सरकार ने झूठ बोला है। यहाँ के धान का एक एक दाना मोदी सरकार ख़रीदती है। केंद्र में एक लाख करोड़ से ज़्यादा दिए हैं। यहाँ के धान किसानों को पैसा केंद्र देती है, और दावा कांग्रेस करती है। पीएम मोदी ने कहा
“भाजपा धान किसानों के प्रति समर्पित है, पूरा ध्यान रखा जाएगा। पाई पाई किसानों तक पहुँचेगी।”
कार्यकर्ताओं से आह्वान हर बूथ जीतो, घर घर जाओ
पीएम मोदी का यह भाषण कार्यकर्ताओं को केंद्रित था। उन्होंने प्रदेश की भूपेश सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए और कहा कि, इसे घर घर बताओ। पीएम मोदी ने केंद्र सरकार से आने वाली योजनाओं और उनके लिए राशियों का ब्यौरा देते हुए मंच से कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि, वे यह सब हर मतदाता को बताएँ। पीएम मोदी ने कहा
“हर बूथ जीतना है।हर घर जाना है। हमारा एक ही नेता है कमल, एक ही निशान है कमल।”
पीएम मोदी बोले - ओबीसी को गाली देने से सजा मिली फिर भी नहीं सुधरे
प्रधानमंत्री मोदी ने भाषण के अंत में कहा है कि इन लोग ( कांग्रेस और गठबंधन ) को मोदी से नफ़रत है। इन्हें यह नफ़रत और तकलीफ़ इसलिए है क्योंकि पिछड़े वर्ग का यह इंसान पीएम कैसे बन गया। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा
“इसलिए मोदी के बहाने पूरे पिछड़े समाज को गाली देने से नहीं चूकते। गरीब दलित आदिवासी ओबीसी सभी से कांग्रेस नफ़रत करती है,ओबीसी को गाली देने के लिए कोर्ट सजा देती है फिर भी ये सुधरने को तैयार नहीं है।”
बताया सरकार बनी तो कैबिनेट का पहला फ़ैसला क्या होगा
पीएम मोदी ने परिवर्तन महारैली को संबोधित करते हुए कहा कि, प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनी तो पहली कैबिनेट का पहला फ़ैसला ग़रीबों के आवास का होगा। हर गरीब का मकान बनाया जाएगा।
रायगढ़ की तर्ज़ पर खुली जिप्सी से पहुँचे मंच तक
पीएम मोदी सभा स्थल पर कार्यकर्ताओं के हुजूम के बीच से होकर गुजरते हुए मंच पर पहुँचे। पीएम मोदी जिप्सी पर सवार थे, उनके साथ प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव भी मौजूद थे। पीएम मोदी ने यही प्रयोग रायगढ़ में भी किया था। मंच से पीएम मोदी ने अपार भीड़ को देख ख़ुशी खुलकर जताई। उन्होंने कहा
“मैं संगठन के काम से भी बिलासपुर आया, गुजरात का मुख्यमंत्री था तब भी बिलासपुर आया। प्रधानमंत्री के रुप में भी आया। यह ऊर्जा यह उत्साह मैंने पहले नहीं देखा। आप सबकी ऊर्जा मैंने आपके बीच से आते हुए महसूस की।”