पीएम नरेंद्र मोदी आज मध्यप्रदेश और राजस्थान दौरे पर होंगे, 17 हजार 600 करोड़ की परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण-शिलान्यास

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
पीएम नरेंद्र मोदी आज मध्यप्रदेश और राजस्थान दौरे पर होंगे, 17 हजार 600 करोड़ की परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण-शिलान्यास

NEW DELHI. आगामी दिनों में मध्यप्रदेश, राजस्थान समेत 5 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी मैदान में उतर चुकी है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लगातार जनता को सौगात देने में जुट गए हैं। प्रधानमंत्री गुरुवार (5 अक्टूबर) को राजस्थान और मध्य प्रदेश का दौरा करेंगे। इस दौरान वे दोनों राज्यों में 17 हजार 600 करोड़ रुपए से ज्यादा की लागत वाली विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने बुधवार (4 अक्टूबर) को ये जानकारी दी।

सड़क, रेल, विमानन, स्वास्थ्य और उच्च शिक्षा से जुड़ी परियोजनाएं

पीएमओ के मुताबिक, प्रधानमंत्री राजस्थान में लगभग 5 हजार करोड़ रुपए की कई परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे और राष्ट्र को समर्पित करेंगे। ये परियोजनाएं सड़क, रेल, विमानन, स्वास्थ्य और उच्च शिक्षा क्षेत्रों से संबंधित हैं। दूसरी ओर मध्यप्रदेश में भी करीब 12 हजार 600 करोड़ की परियोजनाओं का लोकर्पण और शिलान्यास करेंगे।

राजस्थान : जोधपुर हवाई अड्डे पर नया टर्मिनल भवन

प्रधानमंत्री आईआईटी जोधपुर परिसर राष्ट्र को समर्पित करेंगे। इसके साथ ही वे जोधपुर हवाई अड्डे पर नए टर्मिनल भवन और अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) 'ट्रॉमा सेंटर और क्रिटिकल केयर हॉस्पिटल ब्लॉक' की आधारशिला रखेंगे।

मध्यप्रदेश : जबलपुर को सौगात, इंदौर में 1 हजार घरों का उद्घाटन

पीएम मोदी मध्यप्रदेश के जबलपुर पहुंचेंगे और वहां 12 हजार 600 करोड़ रुपए से ज्यादा की कई परियोजनाओं का उद्घाटन, शिलान्यास और राष्ट्र को समर्पित करेंगे। ये परियोजनाएं सड़क, रेल, गैस पाइपलाइन, आवास और स्वच्छ पेयजल जैसे क्षेत्रों से संबंधित हैं, वहीं वे इंदौर में लाइट हाउस परियोजना के तहत निर्मित 1 हजार से ज्यादा घरों का उद्घाटन करेंगे।

मंडला, जबलपुर और डिंडोरी में 2 हजार 350 करोड़ की परियोजनाएं

पीएमओ ने जानकारी दी है कि व्यक्तिगत घरेलू नल कनेक्शन के माध्यम से सुरक्षित और पर्याप्त पेयजल उपलब्ध कराने के प्रधानमंत्री के सपने को साकार करने की दिशा में एक कदम उठाते हुए मंडला, जबलपुर और डिंडोरी जिलों में 2 हजार 350 करोड़ रुपए से ज्यादा की कई जल जीवन मिशन परियोजनाओं की आधारशिला रखी जाएगी। मोदी सिवनी जिले में 100 करोड़ से अधिक लागत की जल जीवन मिशन परियोजना राष्ट्र को समर्पित करेंगे। राज्य के 4 जिलों की इन परियोजनाओं से मध्यप्रदेश के लगभग 1 हजार 575 गांवों को लाभ मिलेगा।

1 हजार 850 करोड़ रुपए से ज्यादा की रेल परियोजनाएं

प्रधानमंत्री मोदी मप्र में सड़क ढांचे में सुधार के लिए 4 हजार 800 करोड़ रुपए से ज्यादा की कई परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे और राष्ट्र को समर्पित करेंगे। मध्यप्रदेश में प्रधानमंत्री 1 हजार 850 करोड़ रुपए से अधिक की रेल परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित करेंगे। इनमें कटनी-विजयसोता (102 किलोमीटर) और मरवासग्राम-सिंगरौली (7 हजार 850 किलोमीटर) को जोड़ने वाली रेल लाइन का दोहरीकरण शामिल है। ये दोनों परियोजनाएं कटनी-सिंगरौली खंड को जोड़ने वाली रेल लाइन के दोहरीकरण परियोजना का हिस्सा है।

ये खबर भी पढ़िए..

अब कश्मीरी पंडितों का भी होगा अपना शहर, कश्मीर के सभी मंदिरों में विजयादशमी से महाशिवरात्रि तक होंगे अनुष्ठान

विजयपुर-औरैयां-फूलपुर पाइपलाइन परियोजना

प्रधानमंत्री विजयपुर-औरैयां-फूलपुर पाइपलाइन परियोजना राष्ट्र को समर्पित करेंगे और मुंबई-नागपुर-झारसुगुडा पाइपलाइन परियोजना के नागपुर जबलपुर खंड (317 किलोमीटर) की आधारशिला भी रखेंगे। प्रधानमंत्री जबलपुर में लगभग 147 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित एक नए बॉटलिंग प्लांट को भी राष्ट्र को समर्पित करेंगे।

लोकसभा चुनाव Lok Sabha Elections 2024 PM Modi in Jabalpur PM Modi in Jodhpur Assembly election MP and Rajasthan जबलपुर में पीएम मोदी जोधपुर में पीएम मोदी मध्यप्रदेश-राजस्थान विधानसभा चुनाव