BHOPAL. विधानसभा चुनाव में हर हाल में जीत हासिल करने के लिए बीजेपी कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती है। जिसके लिए राज्य से लेकर केंद्र तक के नेता लगातार मध्यप्रदेश का दौरा कर रहे हैं। इतना ही नहीं पीएम नरेंद्र मोदी भी करीब हर माह एमपी की विजिट कर रहे हैं। इसी क्रम में पीएम मोदी 2 अक्टूबर यानी गांधी जयंती को ग्वालियर (चंबल) आ रहे हैं। मोदी मेला ग्राउंड में एक बड़ी आमसभा भी करेंगे। इसके अलावा ग्वालियर से ही इंदौर आईआईटी के नए भवन का वर्चुअली उद्घाटन भी करेंगे।
यहां बता दें, पीएम मोदी का इस साल का 8वां एमपी दौरा है। इसके बाद 5 अक्टूबर को जबलपुर और छतरपुर भी आने वाले हैं। इसके अलावा 21 अक्टूबर को एक बार फिर मोदी का मध्यप्रदेश और ग्वालियर (सिंधिया स्कूल फोर्ट के स्थापना दिवस) कार्यक्रम है।
इस साल कब-कब एमपी आए पीएम मोदी
- 25 सितंबर 2023: बीजेपी कार्यकर्ता महाकुंभ।
- 14 सितंबर 2023: बीना में पेट्रोकेमिकल प्रोजेक्ट के विस्तार का शुभारंभ किया।
- 12 अगस्त 2023 : सागर में संत रविदास मंदिर का भूमिपूजन।
- 1 जुलाई 2023 : शहडोल में आदिवासियों,आयुष्मान कार्ड धारकों और ग्रामीणों से संवाद।
- 27 जून 2023 : भोपाल में वंदेभारत ट्रेन शुभारंभ और कार्यकर्ता सम्मेलन।
- 24 अप्रेल 2023 : रीवा में पंचायती राज सम्मेलन।
- 01 अप्रेल 2023 : भोपाल में वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी।
प्रशासन अलर्ट, तैयारियां पूरी
पीएम नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट हो गया है। उनकी सुरक्षा व्यवस्था और यातायात रूट को लेकर बैठकों का दौर जारी है। पीएम नरेंद्र मोदी ग्वालियर के मेला ग्राउंड में स्थित एक आम सभा को संबोधित करेंगे। पीएम के दौरे को लेकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ऋषिकेश मीणा ने बताया कि 2 अक्टूबर को ग्वालियर में पीएम नरेंद्र मोदी के दौरे की सूचना मिली है। इसको लेकर जिला प्रशासन के अधिकारी और पुलिस के अधिकारियों के बीच प्रारंभिक बैठक हो चुकी है। जिसमें सुरक्षा व्यवस्था और VVIP रूट को लेकर प्लान तैयार कर लिया गया है।
इंदौर आईआईटी के नए भवन का उद्घाटन भी करेंगे मोदी
पीएम मोदी गांधी जयंती यानी 2 अक्टूबर को आईआईटी इंदौर के एकेडमिक पॉड्स का उद्घाटन भी करेंगे। पीएम इस कार्यक्रम में ग्वालियर से ऑनलाइन शामिल होंगे और पीएम-अजय योजना के तहत छात्रावास और संस्थान के आधारभूत संरचना के विकास के तीसरे चरण की आधारशिला भी रखेंगे।
पॉड्स किसे कहते हैं
शैक्षणिक भवन, जिन्हें पॉड्स कहा जाता है, लगभग 44,000 वर्ग मीटर में फैले हुए हैं। यह लगभग 128.9 करोड़ रुपए की लागत से बने हैं। इन भवनों में विभिन्न प्रयोगशालाएं और शैक्षणिक विभागों के कार्यालय शामिल हैं। संस्थान की प्रयोगशालाएं एनईपी 2020 के अनुरूप अंतःविषय पाठ्यक्रम और कार्यक्रमों पर जोर देती हैं। आईआईटी इंदौर ने 21वीं सदी के ज्ञान, समाजों और उनकी आकांक्षाओं को ध्यान में रखते हुए अपने शैक्षणिक कार्यक्रम, अनुसंधान पहल और आउटरीच गतिविधियां विकसित की हैं।