'कांग्रेस आएगी तो फिर MP को बीमारू राज्य बना देगी', मोदी बोले- उसे लूटने, तबाही का मौका मत देना

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
'कांग्रेस आएगी तो फिर  MP को बीमारू राज्य बना देगी', मोदी बोले- उसे लूटने, तबाही का मौका मत देना

अरुण तिवारी, BHOPAL. भोपाल में बीजेपी कार्यकर्ता महाकुंभ में पीएम नरेंद्र मोदी ने सोमवार, 25 सितंबर को संबोधित किया। उन्होंने कांग्रेस पर सीधा हमला किया। मोदी बोले- एमपी में कांग्रेस आई तो बीमारू राज्य बना देगी। मध्यप्रदेश को उसे (कांग्रेस) लूटने नहीं देना चाहिए, तबाही नहीं करने देना। पीएम मोदी ने युवाओं का आह्वान करते हुए कहा आप ने कांग्रेस का कुशासन नहीं देखा है। आपने बीजेपी के सुशासन ही देखा है। मोदी ने खुद को हर गारंटी पूरी होने की गारंटी बताया।

मोदी ने एक तीर से दो शिकार किए

बीजेपी ने कार्यकर्ता महाकुंभ से अपने चुनाव में विजय संकल्प का आगाज कर दिया है। इस महाकुंभ में आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक तीर से दो शिकार करने की कोशिश की। एक तरफ गरीब, युवा और महिलाओं पर फोकस किया तो दूसरी तरफ कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। मोदी ने कहा कि इस अलग मिजाज, अलग मेहनत और अलग मिशन का मोदी है। भोपाल के जंबूरी मैदान में बड़ी संख्या में आए कार्यकर्ताओं के सामने संबोधन शुरू करते हुए मोदी ने सीएम शिवराज समेत मंच पर बैठे किसी भी नेता का नाम नहीं लिया।

ये भी पढ़ें...

एमपी के ऐश्वर्य प्रताप सिंह का एशियन गेम्स में जलावा, भारतीय शूटर्स ने 10 मीटर एयर राइफल में जीता गोल्ड, चीन का रिकॉर्ड तोड़ा

पहली बार के वोटर ने नहीं देखा कांग्रेस का कुशासन

मोदी ने भाषण की शुरुवात करते हुए पहली बार के वोटरों को कांग्रेस के शासन को कुशासन बताया। मोदी ने कहा कि मप्र में बीजेपी की सरकार को बीस साल हुए हैं। जो युवा इस बार के चुनावों में पहली बार वोट डालेंगे उन्होंने बीजेपी की सरकार को ही देखा है। यह युवा भाग्यशाली हैं क्योंकि इन्होंने कांग्रेस का बुरा शासन नहीं देखा। कांग्रेस सरकार की पहचान कुनीति, कुशासन और करोड़ों के करप्शन से होती है। कांग्रेस ने मप्र को बीमारू बना दिया। यहां के युवाओं ने खराब कानून व्यवस्था, खस्ताहाल सड़कें, अंधेरे में डूबे गांव और शहर नहीं देखे। बीजेपी ने प्रदेश को नई उंचाई पर ले जाने का प्रयास किया है। युवाओं ने बीजेपी का सुशासन ही देखा है। विकास करता मध्यप्रदेश ही देखा है।

ये भी पढ़ें...

इंदौर में विवेक तन्खा का बड़ा दावा- बोले IB रिपोर्ट बीजेपी को 60 सीट मिलेगी, महिला आरक्षण बिल को बीजेपी का जुमला, रस्म अदायगी बोला

जंग लगा लोहा है कांग्रेस पार्टी

मोदी ने कहा कि आने वाला चुनाव बहुत अहम है। विकास की गाड़ी रुके नहीं, अटके नहीं और पटरी से न उतरे। मोदी ने कहा कि मप्र विकास के लिए आने वाले साल महत्वपूर्ण हैं। यह समय विकसित मध्यप्रदेश बनाने का है, विकसित भारत बनाने का है। ऐसे में यदि कांग्रेस जैसी परिवार वाली पार्टी, घोटालों की पार्टी, वोट बैंक का तुष्टीकरण करने वाली पार्टी को जरा भी मौका मिल गया तो मप्र को बड़ा नुकसान होगा। जहां कांग्रेस गई वहां उसने बर्बाद ही किया है। मोदी ने पूछा कि आप बताइए कांग्रेस को लूटने का मौका नहीं देना चाहिए न, क्या आप एमपी को फिर से बीमारू बनाना चाहते हो, क्या आप एमपी के युवाओं के भविष्य को तबाह करना चाहते हो, क्या आप चाहते हैं एमपी के विकास का पैसा कांग्रेस नेता लूट लें। कांग्रेस के पास भविष्य की सोच ही नहीं बची। कांग्रेस का जंग लगा हुआ लोहा जो बारिश में रखे रखे खत्म हो जाता है। उसमें देश हित का सामर्थ्य नहीं बचा। मोदी ने कहा कि आपका प्यार ही मेरी ताकत है।

ये भी पढ़ें...

 इंदौर में अग्रवाल समाज के विज्ञापन के बाद टिकट के लिए मराठी समाज भी आगे आया, बीजेपी, कांग्रेस को लिखी चिट्‌ठी

मोदी यानी हर गारंटी पूरी होने की गारंटी

मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने 50 साल पहले गरीबी हटाओ का नारा दिया था। क्या कांग्रेस ने अपना वादा पूरा किया। साढ़े 13 करोड़ लोग जो मप्र की आबादी से ज्यादा हैं, बीजेपी सरकार में ये गरीबी से बाहर निकले हैं। ये मोदी की गारंटी का नतीजा है। जब मोदी गारंटी देता है तो वो जमीन पर उतरती है घर घर पहुंचती है। मोदी यानी हर गारंटी पूरी होने की गारंटी। मोदी ने कहा कि देश का मान बढ़े तो आपको गौरव होता है कांग्रेस को नहीं होता। कांग्रेस न खुद बदलना चाहती है और न ही देश को बदलने देना चाहती है। कांग्रेस देश को बीसवीं शताब्दी में ले जाना चाहती है। पहली बार के वोटर्स को एक बात बताना चाहता हूं, माता पिता दादा दादी से पूछिए उनको अभाव में रखने के लिए कांग्रेस जिम्मेदार है। उनको मुश्किल में रखने के लिए जिम्मेदारी पार्टी कांग्रेस है। कांग्रेस एक परिवार का गौरव गान करने के लिए ही जुटी रही। प्रजातंत्र को परिवार तंत्र बना दिया। कांग्रेस की राजनीति गरीबी, अभावों में फलती फूलती है।

गरीब को तरसाकर ये जताने का अवसर कि उन्होंने गरीब को कुछ दिया है। जिनसे वोट मिलते थे उनको योजनाओं का लाभ देते थे। जानबूझकर देश को गरीब रखा, गरीबों को अभाव में जीने के लिए मजबूर किया। जो मुश्किलें माता पिता के पहले की पीढ़ियों ने झेली वो आपको और आपके बच्चों को न झेलना पड़े, इसके लिए डबल इंजन की भाजपा सरकार काम कर रही है।

MODI BJP BHOPAL.jpg

सावधान, महिलाओं को धोखा देने को तैयार बैठी है कांग्रेस

मोदी ने महिलाओं पर भी विशेष फोकस किया। मोदी ने कहा कि उन्होंने ने बहनों को जो गारंटी दी थी वो पूरी हो गई है। महिलाओं के लिए 33 फीसदी आरक्षण का बिल पारित हुआ है। देश में नया इतिहास रच दिया गया है। दशकों से माताएं बहनें इंतजार कर रही थीं। यह कहा जा रहा था कि ये कभी पूरा नहीं होगा। लेकिन मोदी है तो हर गारंटी पूरे होने की गारंटी है। घमंडिया गठबंधन ने भी इसे खट्टेपन से समर्थन दिया। ये वे लोग हैं जिन्होंने 30 साल तक इसे पारित नहीं होने दिया। इनको मजबूरी में समर्थन की उंगली उठानी पड़ी। इस अधिनियम का मजबूरी में समर्थन में इसलिए किया क्योंकि माता बहनें जाग गई हैं,शक्ति का परिचय करवा दिया, ये लोग आपसे डरे हुए हैं, अनमने मन से नीचे मुंडी कर उंगली दबा दी। मोदी ने कहा कि इनकी नीयत में खोट है। मौका मिलते ही ये घमंडिया गठबंधन के लोग माता बहनों को धोखा देने के लिए तैयार बैठे हैं। इनकी सोच आज भी नहीं बदली और ये लोग बौखलाए हुए हैं। ये नया खेल खेल खेलेंगे, नारी शक्ति को बांटने की कोशिश करेंगे, अफवाहें फैलाएंगे।

कांग्रेस ने आदिवासी राष्ट्रपति बनने में अवरोध पैदा किया

पीएम मोदी ने कहा, हर बहन बेटी को सावधान रहना होगा और एकजुट रहना होगा। यही वही लोग जिन्होंने पहली महिला आदिवासी राष्ट्रपति बनने में अवरोध पैदा किया। इनकी नियत में खोट थी। क्या ये टॉयलेट नहीं बना सकते थे, ये काम भी मुझे करना पड़ा। इनको आंसू नहीं दिखते थे, धुएं से दूर मोदी को करना पड़ा। पानी की बूंद-बूंद को तरसा कर रख दिया। ये काम करते तो मोदी को आयुष्मान न बनाना पड़ता। हमें बेटियों को पढ़ाने के लिए आवाज न उठानी पड़ती। बहनों की समृद्धि का रास्ता खोलने की कोशिश की है मोदी ने। कोई कितनी भी कोशिश करे आपको भ्रमित नहीं होना है। यह एक सार्थक बदलाव का शुभारंभ है।

कांग्रेस अर्बन नक्सिलियों के ठेके पर

मोदी ने कहा कि कांग्रेस आज भी पुराने ढर्रे पर चल रही है। चांदी की चम्मच लेकर पैदा हुए इनके नेताओं के लिए गरीब का जीवन मायने नहीं रखता। कांग्रेस के लिए गरीबों का जीवन एडवेंचर टूरिज्म, बस्ती पिकनिक मनाने और वीडियों शूटिंग की लोकेशन, खेत फोटोसेशन का मैदान, विदेशों में भारत की गरीबों का मखौल उड़ाना इनका शौक है। यही अंतर हमें बूथ के हर वोटर को समझाना है। मोदी का मिजाज भी अलग, मेहनत अलग है और मिशन भी अलग है।

'कांग्रेस में हर चीज आउटसोर्स हो रही'

मोदी ने कहा, देश से बड़ा कोई नहीं, मैं गरीबों को अभावों में नहीं रहने दूंगा। धमंडिया गठबंधन सनातन को खत्म करना चाहता है। कांग्रेस ने अपनी सारी इच्छाशक्ति खो दी है। पहले बर्बाद हुई अब अपना ठेका दूसरों को दे दिया। इसे कांग्रेस के नेता नहीं चला रहे, कांग्रेस एक ऐसी कंपनी बन गई जिसमें हर चीज आउटसोर्स हो रही है। यह ठेका अब कुछ अर्बन नक्सलियों के पास है, अर्बन नक्सलियों की ही चल रही है इस पार्टी में। कांग्रेस जमीन पर लगातार खोखली होती जा रही है।

 स्वच्छता कार्यक्रम से जुड़ने की अपील

पीएम मोदी ने लोगों ने एक अक्टूबर को स्वच्छता कार्यक्रम से जुड़ने की अपील की। उन्होंने कहा कि 2 अक्टूबर का गांधी जयंती है और उसके एक दिन पहले यानी 1 अक्टूबर का देशभर में स्वच्छता कार्यक्रम से सभी लोग जुड़ें और अपने घर,ऑफिस और कार्य स्थल के आसपास जहां भी गंदगी है उसे साफ करने में अपना योगदान दें।

' वोकल पर लोकल याद रखना'

पीएम मोदी ने कहा कि आगे फेस्टीव सीजन आने वाला है। लोगों को वोकल पर लोकल, याद रखना है। आप जो भी गिफ्ट खरीदें तो उनमें लोकल अर्थात देश में बनी चीजों को ही खरीद कर लोगों को गिफ्ट दें।

कमलनाथ ने बंद कर दी थी हमारी योजनाएं: सीएम

सीएम शिवराज ने कहा- 'कमलनाथ ने पाप किया, गरीबों के मकान नहीं बनने दिए, पीएम मोदी ने मकान के लिए पैसा भेजा, लेकिन कमलनाथ ने 2 लाख मकान लौटा दिए। पीएम मोदी ने जल जीवन निधि के लिए पैसे भेजे, लेकिन कमलनाथ ने बहनों की सुविधा घर-घर पानी देने के काम को भी नहीं किया। कमलनाथ आपने तो बैगा, सहरिया, गोंड के 1000 रुपए बंद कर दिए थे, लेकिन हमने लाड़ली बहना योजना चलाकर हमने उनकी जिंदगी में बदलाव लाने का काम किया है।'




PM Narendra Modi पीएम नरेंद्र मोदी Bhopal News Madhya Pradesh News मध्यप्रदेश न्यूज भोपाल समाचार Assembly elections 2023 विधानसभा चुनाव 2023 BJP worker Mahakumbh Bhopal बीजेपी कार्यकर्ता महाकुंभ भोपाल