भोपाल में कांग्रेस के खिलाफ लगे पोस्टर, पाक नेता इमरान खान से मिलते दिख रहे हैं कमलनाथ और दिग्विजय सिंह, जानें पूरा मामला

author-image
Vikram Jain
एडिट
New Update
भोपाल में कांग्रेस के खिलाफ लगे पोस्टर, पाक नेता इमरान खान से मिलते दिख रहे हैं कमलनाथ और दिग्विजय सिंह, जानें पूरा मामला

BHOPAL. मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पोस्टरबाजी शुरू हो गई है। बीजेपी और कांग्रेस के नेता एक दूसरे पर आरोप लगाते नजर आ रहे हैं। चुनाव से पहले राजनीतिक पार्टियां एक दूसरे नीचा दिखाने के लिए पूरा प्रयास कर रही है। राजधानी भोपाल में रविवार को एक बार फिर शहर में कमलनाथ, दिग्विजय सिंह और कांग्रेस के खिलाफ पोस्टर देखने को मिले हैं। इस पोस्टर में कांग्रेस को पाकिस्तान प्रेमी बताया गया है। पोस्टर में इमरान खान के साथ कमलनाथ और दिग्विजय सिंह हाथ मिलाते नजर आ रहे हैं। इस पोस्टर में एक बार फिर स्कैनर का इस्तेमाल किया गया है। जिसको स्कैन करने पर कांग्रेस को पाकिस्तान प्रेमी दिखाया जा रहा है।

जानें पोस्टर में क्या है

भोपाल के एमपी नगर मेट्रो पिलर, रानी कमलापति स्टेशन के पास, 10 नंबर चौराहा, न्यू मार्केट, बिट्टन मार्केट, बस स्टैंड, कांग्रेस कार्यालय, मनीषा मार्केट, आईएसबीटी और एमपी नगर जोन-1 क्षेत्र में पोस्टर लगाए गए हैं। पोस्टर के शीर्षक में कांग्रेस का पाक प्रेम लिखा हुआ है। आगे लिखा गया है कि इमरान खान के गाने चलो-चलो की कॉपी करके बनाया गया है। इसके नीचे इमरान खान के साथ कमलनाथ और दिग्विजय सिंह की तस्वीर है। इसके साथ 5 प्वाइंट भी लिखा गया है।

1 -करप्शननाथ कारगिल विजय का चैप्टर हटवाता है।

2-करप्शननाथ सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत मांगता है।

3 -करप्शननाथ वंदे मातरम पर रोक लगाता है।

4 -मि. बंटाधार मुंबई हमले को संघ की साजिश बताता है।

5 -मि. बंटाधार आतंकी हाफिज सईद को साहब बताता है।

इस पोस्टर में नीचे स्कैनर लगा हुआ है, जिसको स्कैन करने पर एक लिंक खुल रहा है जिसमें लिखा है कि करप्शन नाथ मुक्त मध्य प्रदेश। आरोप पत्र डाउनलोड करें और जन-जन तक पहुंचाएं।

क्या है मामला

दरअसल विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने मध्यप्रदेश में जन आक्रोश यात्रा निकाली है। इस यात्रा को लेकर एक थीम सॉन्ग भी जारी किया गया है। इस थीम सॉन्ग की लाइनें, चलो-चलो.....। इसी को लेकर बीजेपी ने कांग्रेस पर आरोप लगाया था कि यह सॉन्ग पाकिस्तान के नेता इमरान खान के गाने की कॉपी है। हालांकि कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने सफाई दी थी की यह गाना भारतीय फिल्मों से लिया गया है।

पूर्व सीएम कमलनाथ ने दिया जवाब

पोस्टर मामले में पूर्व सीएम और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा कि मेरे ऊपर 40-45 साल में कोई उंगली नहीं उठी, इनको पाकिस्तान नहीं मिलता है तो खालिस्तान मिल जाएगा, अफगानिस्तान मिल जाएगा। यह सब उंगली उठाते रहेंगे। मेरे नाम से इनके पेट में दर्द हो रहा है।

पोस्टर लगाने का मामला नया नहीं

इससे पहले भी कमलनाथ के करप्शनाथ के पोस्टर शहर में लग चुके हैं। इसके पलटवार में शिवराज के घोटाला राज और 50 प्रतिशत लाओ, फोन पे काम कराओ पोस्टर लगाए थे। पोस्टर लगाने को लेकर दोनों दल एक दूसरे पर आरोप लगा रहे है। इधर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने लगाए गए पोस्टर्स को फाड़ने का काम शुरू कर दिया।

poster making before elections कांग्रेस के खिलाफ लगे पोस्टर Corruptionnath poster Congress described as Pakistan lover भोपाल न्यूज Posters against Congress Bhopal News करप्शननाथ वाला पोस्टर कांग्रेस को पाकिस्तान प्रेमी बताया चुनाव से पहले पोस्टरबाजी
Advertisment