BHOPAL. मध्य प्रदेश में जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं, वैसे-वैसे राजनीतिक पार्टियां एक-दूसरे को नीचा दिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहीं है। राजधानी भोपाल की अलग-अलग जगहों पर पूर्व सीएम कमलनाथ के पोस्टर लगाए गए हैं। इन पोस्टरों पर करप्शन का हैवान लिखा गया है। पोस्टर में स्कैनर भी दिया गया है। फिलहाल इस बात की जानकारी सामने नहीं आई है कि यह पोस्टर किसने चिपकाए हैं। दोनों तरह की पार्टियां अभी इस मामले में चु्प्पी साधी हुई है।
ये खबर भी पढ़िए...
भोपाल में लगे 'कमलनाथ करप्शन' के पोस्टर
दरअसल मप्र में विधानसभा चुनाव के पहले 'डर्टी पॉलिटिक्स' शुरू हो गई है। भोपाल में जगह-जगह पूर्व सीएम और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के पोस्टर चिपकाए गए हैं। इनमें उन्हें करप्शन नाथ बताया गया है। कमलनाथ के पोस्टर न्यू मार्केट,10. नं मार्केट,पीयर गेट, डीबी माल के सामने, एमपी नगर, प्रगति पेट्रोल पंप, बिट्टन मार्केट, नादरा बस स्टैंड, कांग्रेस कार्यालय समेत कई अन्य जगहों पर लगाए गए है। इन पोस्टरों के जरिए कमलनाथ सरकार के कार्यकाल में हुए घोटाले के बारे में बताने की कोशिश की गई है।
ये खबर भी पढ़िए...
अब ‘एक देश-एक वोटर’ लिस्ट की तैयारी, मोदी सरकार को रामनाथ कोविंद कमेटी की रिपोर्ट का इंतजार
पहले भी लग चुके ऐसे पोस्टर
बता दें, ये पहली बार नहीं है, जब कमलनाथ के खिलाफ पोस्टर चिपकाए गए हो। इससे पहले भी उनके खिलाफ पोस्टर लगाए गए थे, जिसमें कमलनाथ को वांटेड बताया गया था। इन पोस्टर पर एक स्कैनर दिया गया है, जिसे स्कैन करने पर कमलनाथ सरकार के 15 महीनों के कार्यकाल में हुए घोटालों की जानकारी दी गई थी। इतना ही नहीं, इससे पहले UP पुलिस भी फिल्म जवान के पोस्टर का इस्तेमाल कर चुकी है। हालांकि वह हेलमेट को लेकर जागरूकता फैलाने को लेकर था।