मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री को लेकर हलचल तेज, दिल्ली में शाह-नड्डा से मिले प्रह्लाद पटेल, कमलनाथ ने शिवराज को दी जीत की बधाई

author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री को लेकर हलचल तेज, दिल्ली में शाह-नड्डा से मिले प्रह्लाद पटेल, कमलनाथ ने शिवराज को दी जीत की बधाई

BHOPAL. मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद बीजेपी में मुख्यमंत्री के चयन को लेकर भोपाल से लेकर दिल्ली तक हलचल तेज हो गई है। बीजेपी के सभी केंद्रीय पदाधिकारी और मंत्री दिल्ली पहुंच गए हैं। आज देर शाम तक बीजेपी संसदीय दल की बैठक हो सकती है। जिसमें मुख्यमंत्री का नाम फाइनल किया जा सकता है।

कैलाश भी बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिले

इससे पहले नरसिंहपुर सीट से नवनिर्वाचित विधायक और केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल ने दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की। बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय भी सोमवार सुबह दिल्ली रवाना हुए। खबर है कि वे भी बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिले हैं।

आधा दर्जन नेता सीएम पद के दावेदार

मुख्यमंत्री चयन को लेकर बीजेपी जल्द ही पर्यवेक्षकों की नियुक्ति कर सकती है। ये पर्यवेक्षक मध्यप्रदेश के विधायक दल की बैठक लेकर विधायक दल के नेता का चयन करेंगे। इसी बैठक के बाद तय हो जाएगा कि MP का मुख्यमंत्री कौन होगा। मौजूदा सीएम शिवराज सिंह चौहान सहित आधा दर्जन नेता सीएम पद के दावेदार हैं। एमपी से विधानसभा का चुनाव जीते नरेंद्र सिंह तोमर और प्रहलाद पटेल भी सीएम की रेस में हैं। ज्योतिरादित्य सिंधिया, कैलाश विजयवर्गीय और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा भी मुख्यमंत्री पद के दावेदार हैं।

बधाई देने सीएम हाउस पहुंचे कमलनाथ

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने CM हाउस पहुंचकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को बधाई दी। बेटे नकुलनाथ भी साथ रहे। सोमवार को मंत्री भूपेंद्र सिंह और विश्वास सारंग भी CM हाउस पहुंचे। बीजेपी के प्रदेश कार्यालय में भी हलचल है। कांग्रेस कार्यालय में खामोशी है। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ अपने बंगले में मंथन कर रहे हैं। कमलनाथ ने कहा, मैं अभी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मिला और उन्हें बधाई दी। जब मैं मुख्यमंत्री बना था तो वे भी मुझे बधाई देने आए थे। मैंने उन्हें आश्वस्त किया कि हम विरोधी दल रहेंगे, लेकिन हम प्रदेश हित में जो भी कर सकते हैं वो करेंगे।

कमलनाथ MP News शिवराज को जीत की बधाई दिल्ली में शाह-नड्डा से मिले प्रह्लाद मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री congratulations to Kamal Nath and Shivraj on victory Prahlad met Shah-Nadda in Delhi Chief Minister of Madhya Pradesh एमपी न्यूज