प्रियंका ने एमपी सरकार पर साधा निशाना, कहा शिवराज ने 22 हजार घोषणाएं कीं, पूरी 22 कीं

author-image
The Sootr
एडिट
New Update
प्रियंका ने एमपी सरकार पर साधा निशाना, कहा शिवराज ने 22 हजार घोषणाएं कीं, पूरी 22 कीं

SATNA. कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी गुरुवार यानि 9 नवंबर को मध्यप्रदेश के दौरे पर रहीं। इस दौरान प्रियंका ने कहा, 'MP सरकार रिश्वतखोरी से चल रही है। सतना के चित्रकूट में चुनावी सभा के बाद रीवा में कहा, 'मेरी सभा में इंदिरा जी के नारे से मोदी जी नाराज हो जाते हैं। मेरे भाषण में उन्होंने टिप्पणी भी की। आप ही बताइए क्यों आप इंदिरा जी के लिए नारा लगाते हैं। क्योंकि उनका आपसे एक रिश्ता था। उन्हें मामी जी-चाची जी कहने की जरूरत नहीं थी।'

रिश्ता निभाने से बनता है, वरना कंस भी मामा है

प्रियंका ने एमपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि एमपी सरकार रिश्वतखोरी से चल रही है। शिवराज अपने-आपको सबका मामा कहते हैं। रिश्ता तो निभाने से बनता है, वरना कंस भी मामा ही है। आगे कहा हमें पांच साल दे दो, और हमें भारी मतों से जिताओ, ताकि कोई हमारी सरकार को फिर से चोरी न कर पाए। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि आपको फकीरों से छुटकारा हो, मामा जी से छुटकारा हो और जो आपकी सेवा करता हो, वैसा नेता आपको मिले।

प्रियंका गांधी के भाषण की 6 प्रमुख बातें

  • काम नहीं करेंगे, धर्म के नाम पर वोट मांग लेंगे : 18 साल से मध्यप्रदेश में बीजेपी सरकार है। इसीलिए इनके मन में ये बात बैठ गई है कि हम काम क्यों करें। उन्होंने कहा कि बीजेपी नेता धर्म के नाम पर वोट मांग लेंगे, लेकिन काम नहीं करेंगे। आप लोग सोचते हैं धार्मिक इंसान हैं, इसी को वोट देंगे।
  • जिस मंत्री ने किसानों को कुचला, उसे मंच पर बैठाया : ये लोग अडानी-अंबानी के हजारों करोड़ के कर्ज माफ करने के लिए नहीं कहते हैं। लेकिन, किसानों से कर्ज चुकता करने के लिए कहते हैं। किसान जब आंदोलन कर रहे थे, तब इनके एक मंत्री ने किसानों को कुचल दिया। बाद में वही मंत्री इनके साथ मंच पर बैठा रहा। ये किसानों से मिलने तक नहीं गए।
  • बीजेपी सरकार ने मीडिया को कब्जे में ले रखा है : ये जो आप टीवी पर देखते हैं, मोदी जी-शिवराज जी ने बहुत काम किया, लेकिन धरातल पर कुछ नहीं है। ये तो आपको भी दिख रहा है कि आपकी कोई समस्या का हल नहीं निकल रहा। फिर कैसे काम हो रहा है। इन्होंने तो मीडिया को भी अपने कब्जे में ले रखा है कि केवल हमें ही दिखाएं।
  • काम नहीं करने पर नेताओं को सबक सिखाएं : मध्यप्रदेश में इतने सालों में एक भी विश्वविद्यालय और उद्योग नहीं खुले। छोटे व्यापारियों की कमर तोड़ दी। कभी नोटबंदी, कभी जीएसटी कभी कुछ। किसान एक दिन का 27 रुपए कमा रहा है। ऐसे में काम नहीं करने पर सबक नहीं सिखाओगे तो ये नेता भी बिगड़ जाएंगे।
  • शिवराज ने 22 हजार घोषणाएं कीं, पूरी 22 कीं : पट्टे आपको इंदिरा जी ने दिए, वो जानती थीं कि जमीन पर काम करने वाले आप हैं। शिक्षा आपको कांग्रेस ने दी। आपके लिए भोजन का इंतजाम कांग्रेस ने किया। कांग्रेस की ये पुरानी परंपरा है। शिवराज सरकार ने 22 हजार घोषणाएं की होंगी, लेकिन पूरी केवल 22 ही पूरी कीं।
  • जहां कांग्रेस सरकारें, वहां पुरानी पेंशन लागू : राजस्थान, छत्तीसगढ़ में हम किसानों के कर्ज माफ कर रहे हैं और यहां भी सरकार बनते ही हम किसानों के कर्ज माफ करेंगे। आज कर्मचारी BJP सरकार से पुरानी पेंशन मांग रहे हैं, लेकिन सरकार कहती है कि हमारे पास पैसे नहीं हैं। जबकि, जिन राज्यों में कांग्रेस की सरकारें हैं, वहां पुरानी पेंशन लागू है।

प्रियंका की MP के लोगों से किए गए वादे

  • महिलाओं को हर महीने 1500 रुपए
  • किसानों का कर्ज माफ
  • 100 यूनिट बिजली माफ, 200 यूनिट हाफ
  • पुरानी पेंशन लागू
  • 500 रुपए में गैस सिलेंडर
  • 2 लाख खाली सरकारी पद भरेंगे
  • स्कूली छात्रों को छात्रवृत्ति
  • MSP की गारंटी
  • युवाओं को 3000 रु. बेरोजगारी भत्ता
  • 12वीं तक निःशुल्क शिक्षा
  • प्रतियोगी परीक्षा शुल्क में प्रतिशत छूट
  • 25 लाख रु. तक का बीमा
  • OBC को 27 प्रतिशत आरक्षण
  • जाति जनगणना


MP Assembly elections एमपी विधानसभा चुनाव Priyanka Gandhi's Chitrakoot visit Priyanka targeted MP government Priyanka Gandhi election rally प्रियंका गांधी का चित्रकुट दौरा प्रियंका ने एमपी सरकार पर साधा निशाना प्रियंका गांधी चुनावी रैली