Priyanka Gandhi's Chitrakoot visit
प्रियंका ने एमपी सरकार पर साधा निशाना, कहा शिवराज ने 22 हजार घोषणाएं कीं, पूरी 22 कीं
प्रियंका गांधी गुरुवार यानि 9 नवंबर को मध्यप्रदेश के दौरे पर रहीं। इस दौरान प्रियंका ने कहा, 'MP सरकार रिश्वतखोरी से चल रही है। CM कहते हैं कि हम मामा हैं। रिश्ता निभाने से बनता है, वरना कंस भी मामा है।