धीरेंद्र शास्त्री की कथा कराने वाले इंदु तिवारी की 9 करोड़ बढ़ी संपत्ति, पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने बताया था पीडीएस माफिया

author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
धीरेंद्र शास्त्री की कथा कराने वाले इंदु तिवारी की 9 करोड़ बढ़ी संपत्ति, पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने बताया था पीडीएस माफिया

JABALPUR. जबलपुर के पनागर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा की टिकट पर तीसरी बार चुनाव मैदान में उतरने वाले सुशील तिवारी 'इंदु' की संपत्ति में बेतहाशा बढ़ोतरी हुई है। पिछले 5 सालों में उनकी संपत्ति में 9 करोड़ रुपए का इजाफा हुआ है यानी इन 5 सालों में विधायक जी ने जमकर कमाई की है। भारतीय जनता पार्टी द्वारा पनागर विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार बनाए गए सुशील तिवारी इंदू ने अपने नामांकन के साथ दाखिल शपथ पत्र में कृषि और विधायक के तौर पर मिलने वाले मानदेय को ही आमदनी का प्रमुख जरिया बताया है, इस लिहाज से देखें तो विधायक सुशील तिवारी इंदु ने खेती को लाभ का धंधा बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है।

इस तरह से बढ़ी सुशील तिवारी की संपत्ति

सुशील तिवारी इंदु पनागर विधानसभा क्षेत्र से लगातार दो बार बीजेपी के टिकट पर जीतते आ रहे हैं और उनकी जीत का आंकड़ा चुनाव दर चुनाव बढ़ता ही जा रहा है। एक बार फिर सुशील तिवारी इंदु पनागर से ही तीसरी बार जनता के बीच जा रहे हैं। अपने नामांकन के साथ दाखिल शपथ पत्र में सुशील तिवारी इंदु ने कृषि भूमि, भोपाल में फ्लैट, जबलपुर में कई जगहों पर प्लॉट के अलावा बैंकों से कर्ज लेने का भी ब्यौरा दिया है। उन्होंने अपने शपथ पत्र में कहा है कि उनके पास 34,52,100 कीमत की फोर्ड एंडीवर कार है, जबकि उनकी पत्नी के पास भी 32,61, 300 कीमत की फोर्ड एंडीवर कार है। इसके अलावा उनकी पत्नी के नाम पर एक और टोयोटा इनोवा कार है जिसकी कीमत 34,58,250 रुपए है और यह कार उन्होंने इसी साल खरीदी है। अपने शपथ पत्र में बीजेपी प्रत्याशी सुशील तिवारी इंदु ने 10,78,485 रुपए की आय की दर्शाई है। इसके अलावा उन्होंने अपनी पत्नी की 15,54,520 रुपए की आय दिखाई है। बता दें कि पनागर क्षेत्र से बीजेपी के विधायक सुशील तिवारी इंदु ने इसी साल मार्च के महीने में बागेश्वर धाम के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कथा भी कराई थी जिसमें हजारों की तादाद में भक्त भी पहुंचे थे।

दिग्विजय सिंह ने लगाया था पीडीएस माफिया होने का आरोप

भाजपा विधायक सुशील तिवारी इंदु पर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने पीडीएस माफिया होने का भी आरोप लगाया था। इसी साल जबलपुर में पत्रकारों से चर्चा करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने सुशील तिवारी इंदू पर सनसनीखेज आरोप लगाते हुए कहा कि उनके द्वारा रेत का ठेका माइनिंग में गड़बड़ी, पनागर क्षेत्र में गरीबों को मिलने वाले अनाज का 50 से 60 फीसदी हिस्सा बाजार में बेचने जैसे सनसनीखेज आरोप लगाए थे। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के इन आरोपों को विधायक इंदु तिवारी ने जहां खारिज कर दिया था वहीं अपने अधिवक्ता पंकज दुबे के माध्यम से लीगल नोटिस भेज कर दिग्विजय सिंह से 7 दिनों में बिना शर्त माफी मांगने की भी मांग की थी।

सगे भाई ने भी लगाए थे सनसनीखेज आरोप

विधानसभा चुनाव की टिकट वितरण के पहले पनागर क्षेत्र के भाजपा विधायक सुशील तिवारी इंदु के खिलाफ उनके सगे बड़े भाई राजेंद्र तिवारी ने भी खुलकर मोर्चा खोल दिया था। इंदु तिवारी के खिलाफ भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाते हुए इससे संबंधित दस्तावेजों के साथ राजेंद्र तिवारी भोपाल भी पहुंचे थे और जहां उन्होंने पार्टी के वरिष्ठ नेताओ से मुलाकात करने और लोकायुक्त और ईओडब्ल्यू में शिकायत की भी बात कही थी। राजेन्द्र तिवारी ने आरोप लगाया था कि बीजेपी विधायक सुशील तिवारी इंदु जब कृषि उपज मंडी जबलपुर के अध्यक्ष थे तो उन्होंने अनैतिक काम करने वालों को मनमाने तरीके से मंडी की दुकानों का आवंटन किया था इसके अलावा टेंडर में मनमानी, कई लोगों के साथ मारपीट, सरकारी पैसों के गलत इस्तेमाल के भी आरोप लगाए थे।

MP News एमपी न्यूज Jabalpur जबलपुर Indu Tiwari's assets increased by 9 crores Tiwari had got Dhirendra Shastri's story done Digvijay Singh had told about PDS mafia इंदु तिवारी की 9 करोड़ बढ़ी संपत्ति तिवारी ने धीरेंद्र शास्त्री की कराई थी कथा दिग्विजय सिंह ने बताया था पीडीएस माफिया