SHAHDOL. कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी ने आज शहडोल जिले के ब्यौहारी विधानसभा क्षेत्र के सभास्थल पर जनसभा को संबोधित किया। आचार सहिंता लगने के बाद राहुल का मप्र में ये पहला और 10 दिन के अंदर दूसरा दौरा है। राहुल का यह दौरा आदिवासी वोटर्स को साधने के लिए था। बता दें कि राहुल गांधी ने 'आदिवासी नहीं वनवासी', जातिगत जनगणना समेत अन्य मुद्दों को इस भाषण में भी दोबारा दोहराया।
शहडोल में राहुल गांधी के भाषण में क्या नया क्या पुराना?
राहुल गांधी ने अपने 27 मिनट के भाषण में प्रधाननंत्री से लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान तक को जमकर घेरा। राहुल गांधी जहां भी जा रहे हैं, वहां वही पुराने मुद्दों को लेकर भाषण दे रहे हैं।
इस बार क्या नया बोले राहुल-
- मप्र लैबोरेटरी- शहडोल के भाषण में राहुल गांधी ने कहा कि मप्र में बीजेपी की लैबोरेटरी में मरे हुए लोगों का इलाज होता है, महिलाओं का बलात्कार होता है। यहां लोगों का पैसा चोरी किया जाता है, भगवान शिव से चोरी की जाती है। बच्चों की स्कूल यूनिफॉर्म, मिड-डे मील के पैसे की चोरी की जाती है। महाकाल कॉरिडोर में धांधली की जाती है। बीजेपी के नेता आदिवासियों के ऊपर पेशाब करते हैं और यहां किसानों को गोली मारी जाती है।
- कमलनाथ की उम्र पूछी- इस बार भी राहुल ने कमलनाथ से सवाल किए। हालांकि, बस नया इतना था कि इस बार राहुल गांधी ने कमलनाथ की उम्र पूछ कर सवालों की शुरुआत की। कमलनाथ ने जबाव देते हुए कहा- 72 साल।
क्या-क्या पुराना बोले राहुल-
- आदिवासी नहीं वनवासी- राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी आदिवासी की जगह वनवासी शब्द का यूज करते हैं। आदिवासी शब्द का मतलब हिंदुस्तान के वासी। वे लोग जो इस जमीन के मालिक थे। यहां पहले आए। उन्होंने कहा कि वनवासी का मतलब है जिसका जमीन पर हक नहीं बनता। आप तो जंगल में रहते हो। आप आदिवासी नहीं वनवासी हैं। बीजेपी ने डराकर आपसे जमीनें छीन ली। लेकिन मैं ये गारंटी देता हूं कि आपका जमीन का हक हम आपको वापस देंगे।
- 90 कैबिनेट सेक्रेट्ररी- राहुल गांधी ने इस बार भी भारत सरकार में 90 सचिव वाला मुद्दा उठाते हुए कहा कि सरकार में 90 कैबिनेट सेक्रेट्ररी में से केवल तीन ओबीसी समुदाय से आते हैं और वे सिर्फ पांच प्रतिशत बजट को नियंत्रित करते हैं।
- जातिगत जनगणना- राहुल गांधी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा अगर भारत सरकार 100 रुपए खर्च करती है तो ओबीसी वर्ग के अफसर सिर्फ पांच रुपए का फैसला लेते हैं। आदिवासी अफसर 100 रुपए में से सिर्फ 10 पैसे का फैसला लेते हैं। आदिवासी वर्ग का इससे बड़ा अपमान नहीं होगा। उन्होंने कहा कि हमने मोदी जी से कहा कि ओबीसी समुदाय कहती है कि उसकी आबादी ज्यादा है, पिछड़े जाति के लोग कहते हैं कि उनकी आबाजी अधिक है। ऐसे में हम मोदी जी से कहते हैं एक बार एक्सरे करा सब दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा। मोदी जी दुनियाभर की बात कर लेंगे लेकिन जातिगत जनगणना की बात नहीं करेंगे। उन्होंने जातीय जनगणना पर बात करते हुए कहा कि प्रदेश में अगर हमारी सरकार बनी तो पहला काम जातीय जनगणना कराने का होगा।
- कमलनाथ की चोट- राहुल गांधी ने इस बार भी कमलनाथ की चोट का जिक्र किया। उन्होंने पहले कमलनाथ से उनकी उम्र पूछी, उसके बाद बोले देखिए कमलनाथ जी जीप में चढ़ते हैं। कुछ दिन पहले इनके पैर में चोट लग गई थी, तो मैंने कहा था कि एमआरआई करा लो एक्सरे करा लो। राहुल ने कहा कि यही एक्सरे जातिगत जन गणना है।
- कर्नाटक के वादे- राहुल गांधी ने मप्र में भी कनार्टक के वादे कर दिए। उन्होंने अपनी सरकार के वादे गिनाते हुए कहा कि एमपी में 500 में सिलेंडर मिलेगा, महिलाओं के खाते में 1500 रुपए दिए जाएंगे। इसके साथ ही तेंदूपत्ता संग्राहकों को चार हजार रुपए, 100 यूनिट पर सौ का बिजली बिल समेत कई वादे किए।
दिल्ली में पत्रकार से पूछे थे सवाल-
राहुल गांधी ने इस सभा में सोमवार को दिल्ली में पत्रकारों से पूछे हुए कास्ट सेंसस के मुद्दे को दोहराया। दरअसल, सोमवार को राहुल गांधी ने दिल्ली में पत्रकारों से कुछ सवाल किए थे। उस दौरान उन्होंने पत्रकारों से सवाल किया था, कि इस कमरे में कितने दलित हैं, जिस पर किसी ने हाथ नहीं उठाया। उसके बाद उन्होंने पूछा कि इस कमरे में कितने ओबीसी हैं, तब एक व्यक्ति ने हाथ उठाया, जो कि एक कैमरामैन था। जिस पर राहुल ने कहा कि वह पत्रकारों की बात कर रहे हैं, कैमरामैन की नहीं।