भोपाल में रेलवे चीफ कंट्रोलर को ब्लैकमेल करके​​ वसूले साढ़े 5 लाख रुपए, रेप के झूठे मामले में फंसाने की धमकी देकर बनाया शिकार

author-image
Vikram Jain
एडिट
New Update
भोपाल में रेलवे चीफ कंट्रोलर को ब्लैकमेल करके​​ वसूले साढ़े 5 लाख रुपए, रेप के झूठे मामले में फंसाने की धमकी देकर बनाया शिकार

BHOPAL. राजधानी भोपाल रेलवे के एक चीफ कंट्रोलर के साथ रेप के झूठे मामले में फंसाने की धमकी देकर ब्लैकमेलिंग का मामला सामने आया है। आरोपी भी रेलवे में चीफ कंट्रोलर है। उसने अपनी महिला साथी के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया है। दोनों ने मिलकर चीफ कंट्रोलर से कई बार में साढ़े पांच लाख रूपए वसूल लिए। आरोपियों लगातार धमकी से तंग आकर पीड़ित ने गोविंदपुरा पुलिस से लिखित शिकायत की थी। करीब पांच महीने की जांच के बाद गोविंदपुरा पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। फिलहाल आरोपी महिला और उसके साथी की गिरफ्तारी नहीं की जा सकी है।

पीड़ित रेलवे चीफ कंट्रोलर ने जैसा एफआईआर में दर्ज कराया


पीड़ित रेलवे चीफ कंट्रोलर ने पुलिस से शिकायत में बताया कि... मैं संजय कटारे पुत्र स्वर्गीय जेएस कटारे उम्र 52 साल निवासी शक्ति नगर, डीआरएम कार्यालय में कंट्रोल रूम में चीफ कंट्रोलर के पद पर पदस्थ हूं...। गत 30 दिसंबर 2021 को मेरे साथी चीफ कंट्रोलर निरपेंद्र सिंह गंगवार ने अमर विलास होटल एमपी नगर में अपने जन्म दिन की पार्टी रखी थी। जिसमें करीब 50-60 लोगों को आमंत्रण था, इस पार्टी में मैं भी गया था। पार्टी में निरपेंद्र ने अपनी महिला मित्र काजल परमार से मेरी पहचान कराई। युवती ने स्वयं को एक एनजीओ का कर्मचारी बताया था। इसके बाद मेरी उससे कभी कोई बात नहीं हुई।

24 फरवरी 2022 को पहली बार काजल का कॉल आया। उसने कहा की मुझे पचास हजार रूपए चाहिये। रकम नहीं दी तो बदनाम कर दूंगी। रेप की झूठी एफआईआर दर्ज करा दूंगी। महिला हूं..महिला के आरोप की कोई पड़ताल नहीं की जाती। रेप केस में फंसे तो जमानत भी नहीं होगी, नौकरी भी चली जाएगी। अखबारों में खबर छपवाने के बाद बदनाम भी करूंगी। मैने रकम नहीं दी तो 3 मार्च 22 तक लगातार कॉल कर रकम की मांग को लेकर तंग किया जाता रहा।

इस संबंध में मैने दोस्त निरपेंद्र को बताया। उसने भी मेरी कोई मदद नहीं की, मुझे ही डरा धमका दिया, लोक लाज के भय से मैने को पेटीएम के माध्यम से दो बार में पचास हजार रूपए निरपेंद्र के खाते में ट्रांसफर किए। उसने बताया था यह रकम काजल को दे देगा। इसके बाद मार्च महीने में काजल ने दोबारा रकम देने की मांग की। तब मैने उसका नंबर ब्लॉक कर दिया। उसकी प्रताड़ना से तंग आकर तमाम सोशल मीडिया प्लेटफार्म से स्वयं को दूर कर लिया।

काजल मुझे अलग नंबर से वॉट्सऐप पर मैसेज कर रकम की मांग करने लगी। बात नहीं मानने पर थाने जाकर शिकायत दर्ज कराने की बात कही। मैने उसे वॉट्सऐप पर भी ब्लॉक कर दिया। इसके बाद निरपेंद्र का कॉल आया। उसने बताया कि काजल महिला थाने के बाहर खड़ी है, शिकायत दर्ज कराने जा रही है। उसका मुह बंद कराने कुछ रकम दे दो। इसके बाद काजल कभी परेशान नहीं करेगी। मैने निरपेंद्र के कहने पर एक बार फिर उसे रकम दी।

बाद में निरपेंद्र और काजल आए दिन किसी थाने के बाहर खड़े होकर झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर रकम की मांग करने लगे। इस प्रकार अप्रैल 2023 तक दोनों आरोपियों ने मुझे से कई बार में करीब साढ़े पांच लाख रुपए वसूल किए। जिसके प्रमाण शिकायत आवेदन के साथ संगलन कर दिए हैं। शिकायत करता हूं कार्रवाई की जाए।

फरार दोनों आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

गोविंदपुरा थाना प्रभारी अवधेश सिंह तोमर ने बताया कि आरोपी निरपेंद्र और काजल के खिलाफ धारा 389 और 120 बी के तहत केस दर्ज किया है। दोनों आरोपियों की फिलहाल गिरफ्तारी नहीं की जा सकी है। उनके संभावित ठिकानों पर दबिश दी थी। दोनों वहां नहीं मिले। जल्द दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

भोपाल न्यूज Bhopal News डीआरएम कार्यालय भोपाल रेलवे चीफ कंट्रोलर से ब्लैकमेलिंग का मामला भोपाल रेलवे चीफ कंट्रोलर भोपाल में हनी ट्रैप मामला DRM Office Bhopal Blackmailing case from Railway Chief Controller Bhopal Railway Chief Controller Honey trap case in Bhopal
Advertisment