/sootr/media/post_banners/907744a14595a2c85b545d290dfccbe5b126019abd0d1e9ae5b84c4ecf2334b3.jpg)
नितिन मिश्रा, RAIPUR. छत्तीसगढ़ में बीजेपी परिवर्तन यात्रा निकालने वाली है। उससे पहले सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बृजमोहन अग्रवाल ने कांग्रेस सरकार को घेरा है। बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि प्रदेश में बीजेपी कार्यकर्ताओं की टारगेट किलिंग हो रही है। सीएम भूपेश बघेल और गृह मंत्री से सुरक्षा की कोई उम्मीद नहीं है, इसलिए डीजीपी के पास जाकर यात्रा में सुरक्षा की मांग करेंगे।
क्या कहा है पूर्व मंत्री ने
रायपुर दक्षिण से विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में बीजेपी कार्यकर्ताओं को टारगेट कर उनकी हत्या की जा रही है और बाद में उसे नक्सलियों का काम बताया जा रहा है। आज तक बीजेपी कार्यकर्ताओं की हत्या करने वाला एक भी मुजरिम नहीं पकड़ाया है। साजिश के तहत बीजेपी कार्यकर्ताओं की हत्या की जा रही है। अगामी दिनों में बीजेपी परिवर्तन यात्रा निकालने जा रही है। पहले की घटना की तरह कोई अनहोनी ना हो इसलिए हम डीजीपी और गृह सचिव से मिलकर सुरक्षा व्यवस्था की मांग करेंगे। सीएम भूपेश बघेल और गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू से हमे कोई उम्मीद नहीं है, क्योंकि उनके शासनकाल में हत्या, बलात्कार और टारगेट किलिंग जैसे अपराध बढ़े हैं।
ये खबर भी पढ़ें...
राजनांदगांव में कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष बोले- ऊपर शेरवानी औऱ अंदर परेशानी, ED-IT से तबाह करवाकर छत्तीसगढ़ में राज करना चाहती है BJP
कार्यकर्ताओं की हुई टारगेट किलिंग
पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि हमारी यात्रा दंतेवाड़ा से शुरू होगी। यहां हमारे एक कार्यकर्ता सागर साहू की नारायणपुर में 10 फरवरी को हत्या हुई, नीलकंठ मुक्केम की अवापल्ली बीजापुर में हत्या हुई, बुधराम करटेम की हत्या हुई, रामधर आलमी की दंतेवाड़ा में हत्या हुई, अर्जुन काका इलमिड़ी बीजापुर में हत्या हुई। इन कार्यकर्ताओं की हत्या नक्सलवाद का बहाना बनाकर हुई है। बीजेपी कार्यकर्ताओं को चुन–चुन कर मारा जा रहा है। इसलिए हम मांग करते हैं कि जो दोनो परिवर्तन यात्राएं निकलने वाली हैं उसमे पर्याप्त सुरक्षा दी जाए।