https://thesootr.com/state/Raipur-Petition-filed-in-High-Court-on-cancellation-of-trains/46530
Bilaspur। छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में चीफ़ जस्टिस रमेश सिन्हा और जस्टिस नरेश कुमार चंद्रवंशी की डबल बेंच,ईडी की ओर से पेश उस याचिका की सुनवाई करेगी, जिसमें राज्य सरकार के खिलाफ सीबीआई जाँच की माँग की गई है। कॉल लिस्ट में यह मामला सातवें नंबर पर लिस्ट है।
क्या है ईडी की याचिका में
ईडी की ओर से कोयला घोटाला मामले में राज्य सरकार पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं। याचिका में जो आरोप लगाए गए हैं उनमें निम्नलिखित बिंदु भी शामिल हैं
1- सेक्शन 66 (2) पीएमएलए के तहत पत्र द्वारा राज्य सरकार को बताया गया है कि, शराब घोटाले में संज्ञेय और अजमानतीय धाराओं का अपराध घटित हुआ है। लेकिन राज्य सरकार ने कोई कार्यवाही नहीं की।
2- कोयला घोटाला मामले के आरोपियों को बीमार ना होने पर भी और छोटी बीमारियाँ जिनका उपचार जेल में ही संभव है, आरोपियों को पूरी सुविधा के साथ अस्पताल में रखा गया।
3- जेल प्रशासन ने आरोपियों को विशिष्ट सुविधाएँ सुनिश्चित कराई हैं। आरोपियों को बैरक में रख कर सेल प्रदान किए गए हैं।
4- ईडी कार्यालय और ईडी के कर्मचारियों के गतिविधियों की निगरानी/जासूसी की गई है।
ये खबर भी पढ़ें...
छत्तीसगढ़
में ट्रेनों के कैंसिल होने पर हाईकोर्ट में याचिका दायर, याचिकाकर्ता ने
पेश किया प्रत्युत्तर– रेलवे को ट्रेन कैंसिल करने का अधिकार नहीं
कॉज लिस्ट में सातवें नंबर पर लिस्ट
कॉज लिस्ट में ईडी की यह याचिका सातवें नंबर पर लिस्ट की गई है। ईडी की ओर से विशेष लोक अभियोजक डॉ सौरभ कुमार पांडेय याचिका के पक्ष में तर्क देंगे, जबकि CBI की ओर से हिमांशु पांडेय उपस्थित रहेंगे। कोर्ट हॉल नंबर 1 में चीफ़ जस्टिस रमेश सिन्हा की अध्यक्षता वाली डबल बेंच जिसमें जस्टिस नरेश कुमार चंद्रवंशी शामिल हैं, वे इस याचिका की सुनवाई करेंगे।