नितिन मिश्रा, RAIPUR. छत्तीसगढ़ में अब इलेक्ट्रिक गाडियां सड़कों पर दौड़ना शुरू हो गई हैं। राजधानी में लगभग 20 हजार इलेक्ट्रिक गाड़िया सड़कों पर दौड़ रही। हैं। इन गाड़ियों को चार्ज करने के लिए शहर में चार चार्जिंग स्टेशन लगाए जाएंगे। अक्टूबर से ये चार्जिंग स्टेशन शुरू हो जाएंगे। ये चार्जिंग स्टेशन किसी भी गाड़ी को 32 मिनट में फुल चार्ज करने की क्षमता रखते हैं।
QR कोड के जरिए होगा भुगतान
वायु प्रदूषण गुणवत्ता सुधार योजना के तहत इलेट्रिक गाड़ियों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 15वें वित्त आयोग द्वारा इसके लिए निगम को एक करोड़ रुपये दिए गए थे। इसी राशि से ये चार चार्जिंग स्टेशन लगाए जाएंगे। शहर के ई- चॉर्जिंग स्टेशन में वाहन चालकों को चार्जिंग गन अपनी गाड़ियों में खुद ही लगाना होगा। इसके बाद स्टेशन में लगे क्यूआर कोड को स्कैन कर बिलिंग की जाएगी।
टू व्हीलर के लिए नहीं मिलेगी सुविधा
चार्जिंग स्टेशन के लिए जिवाह कंपनी ने टेंडर प्रक्रिया में भाग लिया था, इसे 90 लाख रुपये में इन चारों स्टेशन को हाईटेक सिस्टम से विकसित करने के साथ ही मेंटेनेंस की जिम्मेदारी दी गई है। इस चार्जिंग की सुविधा नहीं शुरुआत अक्टूबर के दूसरे सप्ताह चार्जिंग स्टेशन में केवल थ्री व्हीलर और फोर व्हील्स गाड़ियों के ही चार्जिंग का इंतजाम होगा।
इन जगहों पर लगाए जाएंगे चार्जिंग स्टेशन
1. जयस्तंभ चौक के पास
2. कलेक्टोरेट स्थित मल्टीलेवल पार्किंग
3. इंटरस्टेट बस टर्मिनल परिसर
4. आमानाका बस डिपो या नगर निगम मुख्यालय