छत्तीसगढ़ में रेलवे की नई पहल, पर्यटन स्थल सर्च करने पर मिल जाएगा नजदीकी रेलवे स्टेशन, सैटलाइट मैप में दुर्ग भिलाई शामिल रायपुर को नहीं मिली जगह

author-image
Shivam Dubey
एडिट
New Update
छत्तीसगढ़ में रेलवे की नई पहल, पर्यटन स्थल सर्च करने पर मिल जाएगा नजदीकी रेलवे स्टेशन, सैटलाइट मैप में दुर्ग भिलाई शामिल रायपुर को नहीं मिली जगह


नितिन मिश्रा, RAIPUR. रेलवे के एसईसीआर जोन के सैटलाइट सिटी मैप में प्रदेश के पर्यटन स्थलों को शामिल किया गया है। इस सैटलाइट मैप में दुर्ग, भिलाई, बिलासपुर के स्टेशनों को जगह मिली है। वहीं रायपुर को गायब कर दिया गया हैं। इस मैप की मदद से पर्यटन स्थल सर्च करने पर नजदीकी रेलवे स्टेशन का आसानी से पता चल जाएगा।

रेलवे का नवाचार देगा पर्यटन को बढ़ावा

छत्तीसगढ़ में घूमने के लिए एक से बढ़कर एक जगह हैं। लेकिन इन जगहों पर पहुंचने के लिए सैलानियों को बड़ी मशक्कत करनी पड़ती है। इसके लिए रेलवे ने नई कवायद शुरू की है। सैटलाइट सिटी मैप की मदद से पर्यटक अब पर्यटन स्थल का नाम डालते ही उससे नजदीकी रेलवे स्टेशन का पता लगा सकेंगे। रेलवे के इस नवाचार से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। इसके लिए 35 छोटे पर्यटन स्थलों के पास स्थित रेलवे स्टेशनों को बड़े स्टेशनों से जोड़ने की कवायद शुरू कर दी गई है।

पर्यटन स्थल का नाम सर्च करने पर पता चलेगा स्टेशन

एसईसीआर जोन के तहत आने वाले 13 लोकप्रिय रेलवे स्टेशनों से 35 ऐसे रेलवे स्टेशनों को जोड़ा जा रहा है, जहां पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं। बिलासपुर रेलवे स्टेशन को उसलापुर स्टेशन से सैटेलाइन सिटी में जोड़ा गया है। इससे रतनपुर, मल्हार, अचानकमार व अन्य पर्यटन स्थल का नाम सर्च करने पर सैटेलाइट सिटी में बिलासपुर व उसलापुर रेलवे स्टेशन का नाम दिखाई देगा। अनूपपुर व पेंड्रा रोड का नाम आने पर अमरकंटक व अन्य दर्शनीय व पर्यटन स्थल दिखाई। देगा। इससे यात्रियों को स्टेशन खोजने में आसानी होगी, साथ ही बेहतर कनेक्टिविटी का लाभ भी मिलेगा।

इन स्टेशनों को किया गया है शामिल

दुर्ग रेलवे स्टेशन से दुर्ग, भिलाई पावर हाउस व भिलाई को सैटेलाइट सिटी में शामिल किया गया है। बिलासपुर रेलवे स्टेशन को उसलापुर रेलवे स्टेशन से जोड़ा गया है। जबलपुर रेलवे स्टेशन को गौरीघाट व बरगी रेलवे स्टेशन से सैटेलाइट सिटी से जोड़ा गया है। नागपुर रेलवे स्टेशन को इतवारी, कामठी व कनहन को जोड़ा है। झारसुगुड़ा रेलवे स्टेशन से बृजराजनगर व बेलपहाड़ से जोड़ा गया है। रायगढ़ रेलवे स्टेशन से खरसिया रेलवे स्टेशन को जोड़ा गया है। गोंदिया रेलवे स्टेशन से बालाघाट, तुमसर रोड, आमगांव, तीरोरा को जोड़ा गया है। अम्बिकापुर रेलवे स्टेशन से विश्रामपुर व बैकुंठपुर रोड को शामिल किया गया है। बल्लारशाह रेलवे स्टेशन से चंदिया फोर्ट स्टेशन को जोड़ा गया है। नैनपुर रेलवे स्टेशन से नैनपुर व मंडला फोर्ट को जोड़ा गया है। छिंदवाड़ा रेलवे स्टेशन में सियोनी रेलवे स्टेशन को शामिल किया गया है। कटनी रेलवे स्टेशन में उमरिया रेलवे स्टेशन को जोड़ा गया है।चांपा रेलवे स्टेशन से अकलतरा, जांजगीर नैला व कोरबा रेलवे स्टेशन में शामिल किया गया है।

Raipur News रायपुर न्यूज Chhattisgarh News छत्तीसगढ़ न्यूज भारतीय रेलवे Indian Railway Ashvini Vaishnav अश्विनी वैष्णव Railways new satellite city map रेलवे का नया सैटलाइट सिटी मैप