नितिन मिश्रा, RAIPUR. छत्तीसगढ़ में शिक्षकों की पोस्टिंग का मामला अब तक ठंडा नहीं हुआ है। अब शिक्षक महासंघ ने नए सिरे से काउंसलिंग कराने की मांग की है। शिक्षक संघ का आरोप है कि रिक्त सीटों को छुपाकर रखा गया और दूरदराज की सीटों पर पोस्टिंग दी गई। इस संबंध ने शिक्षक संघ ने स्कूल शिक्षा मंत्री रविंद्र चौबे को ज्ञापन सौंपा है।
नए सिरे से काउंसलिंग कराने की मांग
छत्तीसगढ़ संयुक्त शिक्षक महासंघ ने नए सिरे से काउंसिलिंग कराने के संबंध में स्कूल शिक्षा मंत्री को ज्ञापन सौंपा है। काउंसिलिंग में सीटें छिपाकर रखे जाने की वजह ही पोस्टिंग में संशोधन की स्थिति बनी है।सहायक शिक्षक से उच्च श्रेणी शिक्षक के पद पर प्रमोशन के बाद पोस्टिंग में संशोधन का मामला अब तक गरम है। पूरे प्रदेश में 9700 से अधिक शिक्षकों का प्रमोशन हुआ विवादों से बचने के लिए ही पोस्टिंग के लिए काउंसिलिंग आयोजित की गई। लेकिन सभी संभागों में काउंसिलिंग में ही खेला हुआ है। बड़ी संख्या में रिक्त सीटों को छिपाकर दूरदराज के क्षेत्रों की सीटें प्रदर्शित की गई और शिक्षकों ने मजबूरी में ही 50 से 150 किमी दूर स्कूल का चयन किया।
राज्य शासन ने संशोधन आदेश को किया निरस्त
राज्य शासन ने संशोधन आदेश को निरस्त कर दिया है। कई शिक्षक पूर्व पदस्थापना स्कूल में जॉइन कर लिया है। वहीं लगभग सवा दो सौ शिक्षकों ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। विवादित काउंसिलिंग और पोस्टिंग को निरस्त करते हुए नए सिरे से पूरी रिक्त सीटों के साथ दोबारा काउंसलिंग की मांग शिक्षक महासंघ कर रहा है। शिक्षक महासंघ का कहना है कि दूर दराज में शिक्षकों की पोस्टिंग होने से उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ेगा। नए सिरे से काउंसिलिंग होने से उन्हें एक बार और मौका मिल सकेगा।