छत्तीसगढ़ कांग्रेस में टिकट की लिस्ट 22 अक्टूबर के बाद, 27 MLA की कटेगी टिकट, 40 पर नाम तय, 50 पर पैनल में नाम कम करने की कवायद

author-image
Yagyawalkya Mishra
एडिट
New Update
छत्तीसगढ़ कांग्रेस में टिकट की लिस्ट 22 अक्टूबर के बाद, 27 MLA की कटेगी टिकट, 40 पर नाम तय, 50 पर पैनल में नाम कम करने की कवायद

Raipur. कांग्रेस में टिकट की लिस्ट का इंतजार अभी लंबा हो सकता है। संकेत हैं कि पहली लिस्ट 22 अक्टूबर के बाद आ सकती है।पीसीसी के सूत्रों के अनुसार चालीस सीटों पर सिंगल नाम तय हो चुके हैं। 27 सीटों पर विधायकों के चेहरे बदलेंगे। लेकिन जो क़वायद चल रही है, वह क़वायद पचास सीटों पर पैनल को शॉर्ट लिस्ट करने की है। इसके लिए सत्ता और संगठन अपने सर्वे रिपोर्टों की लगातार समीक्षा कर रहे हैं।

इन इलाक़ों के विधायकों की टिकट पर खतरा

सरगुजा संभाग के बलरामपुर कोरिया जशपुर ज़िले, बिलासपुर संभाग के कोरबा ज़िले, दुर्ग संभाग के दुर्ग,बेमेतरा और बालोद जिले, रायपुर संभाग से महासमुंद जिला, जबकि अविभाजित बस्तर संभाग में कांकेर दंतेवाड़ा और बस्तर जिले में आने वाली 26 विधानसभाओं के मौजूदा विधायकों को लेकर खबरें हैं कि टिकट कट सकती है।

ये खबर भी पढ़ें... 

छत्तीसगढ़ में आम आदमी पार्टी का चुनावी शंखनाद, केजरीवाल ने 10 वीं गारंटी की घोषणा की, बोले– जिन्होंने लूटा है उनसे सारे पैसे वापस कराएंगे

क्यों हो रही है बार बार मीटिंग

सीएम भूपेश और उनके कैबिनेट सहयोगियों, विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत तथा उपाध्यक्ष संतराम नेताम समेत चालीस सीटों पर पार्टी ने प्रत्याशी तय कर लिए हैं। लेकिन मसला पचास सीटों पर अटका है।इन पचास सीटों पर पैनल आए थे, और यह पैनल शॉर्टलिस्ट किया जा रहा है। पहले प्रदेश चुनाव समिति ने यह तय किया कि, पैनल के साथ ये पचास सीटों पर निर्णय दिल्ली के हवाले कर दिया जाए, लेकिन फिर अजय माकन के साथ हुई बैठक में यह तय हुआ कि, पैनल में आए नाम को राजधानी से ही शॉर्ट लिस्ट किया जाए।इसके बाद सत्ता और संगठन ने फिर से सर्वे कराए और लगातार दो बैठकों में अपनी अपनी एजेंसियों से आए नाम के आधार पर लिस्ट को शॉर्ट लिस्ट करने की क़वायद की,लेकिन फिर भी निर्णायक स्थिति को ना आते देख एक बार फिर सर्वे कराया गया है। खबरें हैं कि, अभी बैठकों का तीन दौर हो सकता है।

ये खबर भी पढ़ें... 

छत्तीसगढ़ में यूथ कांग्रेस सोशल मीडिया के जरिए बनाएगी माहौल, लॉन्च किया गया डिजिटल क्रांति एकता अभियान, मनु बोले– बीजेपी ने फैलाई नफरत हम फैलाएंगे मोहब्बत

कांग्रेस को हड़बड़ी नहीं है

कांग्रेस संगठन के जवाबदेह सूत्र से मिले संकेत बता रहे हैं कि, कांग्रेस को दरअसल लिस्ट को लेकर कोई हड़बड़ी नहीं है। रणनीतिकार किसी भी सीट पर अधिकतम सहमति और किसी भी भीतरघात या नाराज़गी को शून्य करने की क़वायद में हैं।इसलिए सत्ता और संगठन लगातार सर्वे रिपोर्ट तलब कर रहे हैं।

संसद सत्र पर नजर

कांग्रेस की नज़रें आसन्न संसदीय सत्र पर भी हैं। खबरें हैं कि, संसद महिलाओं के लिए तैंतीस प्रतिशत आरक्षण विधेयक को मंज़ूरी दे सकती है। यदि यह विधेयक मंज़ूर हुआ तो छत्तीसगढ़ की 90 विधानसभा सीटों में से 30 सीटों पर महिला प्रत्याशी उतारना होगा। छत्तीसगढ़ कांग्रेस के भीतरखाने से खबरें हैं कि, इस व्यवस्था के लिए भी एक लिस्ट तैयार है।

Raipur News रायपुर न्यूज Chhattisgarh News छत्तीसगढ़ न्यूज CM Bhupesh Baghel सीएम भूपेश बघेल Congress Chhattisgarh कांग्रेस छत्तीसगढ़ Deepak Baij दीपक बैज