राजस्थान कांग्रेस के नए भवन का शिलान्यास करने जयपुर पहुंचे राहुल गांधी, गांधी वाटिका का भी करेंगे लोकार्पण

author-image
Chakresh
एडिट
New Update
राजस्थान कांग्रेस के नए भवन का शिलान्यास करने जयपुर पहुंचे राहुल गांधी, गांधी वाटिका का भी करेंगे लोकार्पण

JAIPUR. राजस्थान कांग्रेस के नए मुख्यालय का शिलान्यास करने के लिए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी शनिवार सुबह जयपुर पहुंच गए। इस कार्यक्रम में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को भी शामिल होना है। वे दोपहर करीब 12:00 बजे जयपुर पहुंचेंगे। भवन का शिलान्यास करने के बाद दोनों नेता पार्टी के लगभग 60 हजार कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को संबोधित करेंगे।

3.jpg

कुछ ऐसा नजर आएगा राजस्थान कांग्रेस का नया भवन।

2.jpg

कुछ ऐसा नजर आएगा राजस्थान कांग्रेस का नया भवन।


तीन दिनों में तय होगी राजस्थान की राजनीति

राजस्थान के चुनावी समर में ये शनिवार और सोमवार तक के दिन बड़े अहम माने जा रहे हैं। राजस्थान की राजधानी जयपुर में जहां आज राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे रहेंगे, वहीं सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जयपुर में बड़ी सभा को संबोधित करेंगे। दोनों पार्टियों के शीर्ष नेताओं की यह सभाएं राजस्थान में दिसंबर में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए नरेटिव सेट करेंगी।

ये खबर भी पढ़ें...

जयपुर हेरिटेज मेयर मुनेश गुर्जर फिर सस्पेंड, अब मेयर और पार्षद दोनों पदों से किया गया निलंबित

एयरपोर्ट पर हुआ राहुल का स्वागत

कांग्रेस की आज होने वाली सभा के जरिए राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे पार्टी कार्यकर्ताओं को जो संदेश देकर जाएंगे आने वाला चुनाव पार्टी इसी संदेश पर लड़ेगी।कांग्रेस के विधायक, मंत्री, पूर्व विधायक, पूर्व सांसद, राजस्थान कांग्रेस के पदाधिकारी, जिला कांग्रेस अध्यक्ष और पदाधिकारी, ब्लॉक अध्यक्ष, बूथ अध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष, ग्राम अध्यक्ष और नगर अध्यक्ष समेत करीब 60 हजार कांग्रेस का विभिन्न स्तर पर नेतृत्व करने वाले पदाधिकारी इस सभा में मौजूद रहेंगे। राहुल गांधी जयपुर पहुंच चुके हैं। जयपुर एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधवा सहित पार्टी के नेताओं ने उनका स्वागत किया। एयरपोर्ट से तीनों नेता राहुल गांधी के साथ ही जयपुर के होटल में पहुंचे और बताया जा रहा है कि वहां पर चारों नेताओं के बीच चुनाव को लेकर चर्चा हुई है।

F6rZYkgbMAAMex7.jpeg

केवल पासधारी नेताओं और कार्यकर्ताओं प्रवेश

खड़गे दोपहर 12 बजे के करीब जयपुर पहुंचेंगे। दोपहर करीब 1:00 बजे दोनों नेता एक साथ पहले प्रदेश कांग्रेस के नए भवन का शिलान्यास करेंगे। उसके बाद पास बने सभा स्थल पर पहुंचेंगे और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ संवाद करेंगे। राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे के दौरे को लेकर सुरक्षा के सभी इंतजाम पूरे कर लिए गए हैं। केवल पासधारी नेताओं और कार्यकर्ताओं को ही सभास्थल पर प्रवेश मिलेगा।

ये खबर भी पढ़ें...

बहन की शादी में प्रिंयका नहीं करेंगी शिरकत, खास महाराणा सुईट में नजर आएगी दुल्हन, 10 लाख किराए वाले रूम में हो रही चूड़ा सेरेमनी

80 करोड़ रुपए जुटाएगी पार्टी

जयपुर में कांग्रेस का नया मुख्यालय बनने जा रहा है। शनिवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी इसके लिए भूमिपूजन करने वाले हैं। मानसरोवर में द्रव्यवती रिवर फ्रंट के पास बनने वाले कांग्रेस मुख्यालय के लिए 6000 वर्ग गज जमीन अलॉट की गई है। इसमें कुल 80 करोड़ रुपए की लागत आएगी। कांग्रेस ने तय किया है कि मुख्यालय भवन के लिए किसी उद्योगपति से पैसा नहीं लिया जाएगा। इसका निर्माण कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं से चंदे के रूप में आर्थिक सहयोग लिया जाएगा।



Rajasthan News Mallikarjun Kharge मल्लिकार्जुन खड़गे राजस्थान समाचार Rahul Gandhi in Jaipur today Rajasthan Congress NEW Headquarter राहुल गांधी आज जयपुर में राजस्थान कांग्रेस का मुख्यालय