JAIPUR. राजस्थान विधानसभा चुनाव में सत्तारूढ़ कांग्रेस का घोषणा पत्र सोमवार को जारी किया जाएगा। इस घोषणा पत्र में मुख्य तौर पर न्यूनतम समर्थन मूल्य पर फसल खरीद का कानून लाए जाने का वादा किए जाने की संभावना है। घोषणा पत्र कितने बजे और कौन जारी करेगा यह भी तय नहीं हुआ है लेकिन बताया जा रहा है कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा इस मौके पर मौजूद हो सकते हैं।
एमएसपी लागू करने वाला देश का पहले राज्य बन जाएगा राजस्थान
कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि कांग्रेस एमएसपी पर फसलों की खरीद की गारंटी देने वाले कानून का वादा कर सकती है। इसके साथ ही राजस्थान देश का पहले राज्य बन जाएगा। इस कानून के तहत अगर कोई एमएसपी से नीचे खरीद करता है, तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू होगी। उन्होंने कहा कि इस कानून की योजना राष्ट्रीय किसान आयोग द्वारा की गई सिफारिशों के आधार पर बनाई जा रही है, जिसका गठन 18 नवंबर 2004 को प्रोफेसर एमएस स्वामीनाथन की अध्यक्षता में किया गया था।
बीजेपी ने 2700 रु./ क्विंटल गेहूं खरीद का वादा किया
भारतीय जनता पार्टी ने अपना घोषणा पत्र में 2700 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से गेहूं खरीद का वादा किया है। इसी के जवाब में अब कांग्रेस न्यूनतम समर्थन मूल्य पर फसल खरीद करने का कानून लाने का वादा कर सकती है। बीजेपी की ओर से चुनाव से पहले ही सात बड़े वादे किए जा चुके हैं। इनमें 15 लाख का बीमा, कॉलेज जाने वाले छात्र-छात्राओं को लैपटॉप, पुरानी पेंशन स्कीम के लिए कानून, एक करोड़ परिवारों को ₹500 में सिलेंडर, महिलाओं को ₹10000 प्रति वर्ष, पंचायत स्तर पर अंग्रेजी माध्यम स्कूल और ₹2 प्रति किलो में गोबर खरीद शामिल है।
ऐसे में अब नजर इस बात पर है कि पार्टी की घोषणा पत्र में और ऐसे कौन से वादे हो सकते हैं जो पार्टी के चुनाव में जीत दिला सके।