चुनाव से पहले जनता दल सेक्युलर में दरार, राजस्थान इकाई ने NDA गठबंधन में जाने का किया विरोध

author-image
The Sootr
एडिट
New Update
चुनाव से पहले जनता दल सेक्युलर में दरार, राजस्थान इकाई ने NDA गठबंधन में जाने का किया विरोध

JAIPUR. राजस्थान में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए जनता दल सेक्युलर राष्ट्रीय के नेतृत्व में कर्नाटक में बीजेपी के साथ मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ने और लोकसभा की सीटों के बंटवारे को लेकर किए जा रहे फैसले के खिलाफ जनता दल की राजस्थान इकाई ने विरोध करना प्रारंभ कर दिया है।

अर्जुन देथा ने बीजेपी पर साधा निशाना

जनता दल सेक्युलर के प्रदेश अध्यक्ष अर्जुन देथा ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र सरकार संविधान को खत्म करती जा रही है। बीजेपी किसानों के आंदोलन को नहीं समझ रही है। उन्होंने कहा कि देश में बहुत मंहगाई है। 121 देशों के दरिद्रता इंडेक्स में भारत 107वें स्थान पर है। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि केंद्र सरकार आरक्षण को समाप्त करती जा रही है। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार ने देश में भाईचारा खत्म कर दिया है। देथा ने मणिपुर के मुद्दे को उठाते हुए कहा कि इतने बुरे हालात हो गए कि बहन-बेटियों की इज्जत लूटी जा रही है। केंद्र सरकार इन वहशी दरिंदों और उनका संरक्षण देने वाले मणिपुर के मुख्यमंत्री को लगातार बचाती रही है। उन्होंने कहा कि देश में खूनी हालत बन रहे हैं। इस दौरान बीजेपी की फांसीवादी सरकार के खिलाफ एकजुट संघर्ष की जरूरत है।

State President Arjun Detha Janata Dal Secular National Rajasthan unit of Janata Dal विधानसभा चुनाव Assembly Elections प्रदेश अध्यक्ष अर्जुन देथा जनता दल सेक्युलर राष्ट्रीय जनता दल की राजस्थान इकाई