वेंकटेश कोरी, JABALPUR. केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल और जबलपुर के सांसद राकेश सिंह के बीच की तल्खी जग जाहिर है और ये तल्खी एक बार फिर सामने आ गई है। दरअसल मामला ये है कि जबलपुर के सांसद राकेश सिंह को हाल ही में बीजेपी ने शहर के पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार बनाया है। प्रत्याशी घोषित होने के बाद जबलपुर के सांसद राकेश सिंह रोजाना पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के अलग-अलग इलाकों में जाकर पार्टी के नेताओं कार्यकर्ताओं के साथ ही आम मतदाताओं से मेल मुलाकात कर उनसे समर्थन जुटा रहे हैं। पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में भ्रमण के दौरान राकेश सिंह पश्चिम क्षेत्र के ही पावन भूमि इलाके में रहने वाले केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल के घर भी उनसे मिलने पहुं,चे लेकिन मुलाकात के बाद केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल ने फेसबुक पर इस मिलन को लेकर जो पोस्ट शेयर किया है उससे कयासों का दौर शुरू हो गया है और लोग इस पोस्ट में किए गए शब्दों के इस्तेमाल को दोनों नेताओं के बीच की तल्खी से जोड़कर देख रहे हैं।
प्रह्लाद पटेल ने फेसबुक में ये लिखा
अपने फेसबुक पोस्ट में केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने राकेश सिंह को लेकर जिन शब्दों का इस्तेमाल किया है उससे कयासों और चर्चाओं का बाजार भी गर्म हो गया है। दरअसल, केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल ने लिखा है कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा पश्चिम क्षेत्र से भाजपा के प्रत्याशी बनाए गए राकेश सिंह मेरी नाम पट्टिका देखकर अचानक पधारे। प्रह्लाद पटेल ने चाय पिलाकर शुभकामनाएं देने का भी जिक्र किया है।
ये खबर भी पढ़िए..
दोनों बड़े नेता हैं प्रत्याशी
केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल से लेकर जबलपुर के सांसद राकेश सिंह दोनों को ही भारतीय जनता पार्टी ने अपना प्रत्याशी बनाया है। जबलपुर के सांसद राकेश सिंह को जहां पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी ने अपना उम्मीदवार घोषित किया है तो वहीं केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण और जल शक्ति राज्य मंत्री प्रह्लाद पटेल को भाजपा ने नरसिंहपुर से अपना उम्मीदवार घोषित किया है और दोनों ही नेता इन दिनों जनता का समर्थन हासिल करने मतदाताओं के बीच पहुंच रहे हैं।