राहुल गांधी को रविशंकर प्रसाद की नसीहत, अपनी मोहब्बत से मध्य प्रदेश के नेताओं के फटे कुर्तों में करें रफू, सबने देखी है शोले

author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
राहुल गांधी को रविशंकर प्रसाद की नसीहत, अपनी मोहब्बत से मध्य प्रदेश के नेताओं के फटे कुर्तों में करें रफू, सबने देखी है शोले

वेंकटेश कोरी, JABALPUR. मध्य प्रदेश में चल रही कुर्ता फाड़ राजनीति पर जुबानी बयानबाजियों का सिलसिला लगातार तेज होता जा रहा है। अब इस पूरे मामले में देश के पूर्व कानून मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद की भी एंट्री हो गई है। जबलपुर में रवि शंकर प्रसाद ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को नसीहत देते हुए कहा है कि वे मोहब्बत की दुकान चला रहे हैं, लिहाजा वे उनसे कहना चाहते हैं कि राहुल अपनी मोहब्बत से मध्य प्रदेश के नेताओं के फटे कुर्तों में रफू करें। पूर्व केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद यही नहीं रुके उन्होंने तंज कसते हुए कहा है कि उन्होंने छिंदवाड़ा के प्रवास के दौरान देखा कि वहां राहुल गांधी की एक भी तस्वीर नहीं लगी है सभी तस्वीरें कमलनाथ की लगी हैं।

सबने देखी है शोले

पूर्व केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने कांग्रेस और कांग्रेस के नेताओं पर जमकर जुबानी हमले किए। मध्य प्रदेश में चल रही जय वीरू की जोड़ी की चर्चा के बीच उन्होंने तंज कसते हुए कहा है की शोले फिल्म हम सब ने देखी है और सबको पता है की जय और वीरू की जोड़ी कहां से शुरू होती है। इससे साफ है की जय-वीरू की जोड़ी को लेकर कांग्रेस भले ही आपसी मतभेदों को खारिज कर रही है, लेकिन बीजेपी इस मुद्दे को भुनाना चाहती है। यही वजह है कि भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता रवि शंकर प्रसाद ने जय-वीरू की जोड़ी के जुमले में न केवल ट्विस्ट ला दिया है, बल्कि सस्पेंस पैदा कर इस सवाल का जवाब खोजने की जिम्मेदारी भी लोगों को ही दे दी है।

राम मंदिर के पोस्टर देखकर कांग्रेसी होते हैं दुखी

रवि शंकर प्रसाद ने कांग्रेस पर हिंदू हिंदुत्व और सनातन के अपमान करने का भी आरोप लगाया है। उन्होंने खुलकर कहा है कि राम मंदिर के पोस्टर लगते हैं तो कांग्रेस के लोग दुखी होते हैं। कांग्रेसी दिखावे और पहनावे के हिंदू हैं, वे राजनीतिक वोट के हिंदू हैं और आस्था के हिंदू नहीं है। रवि शंकर प्रसाद ने साफ किया है कि मध्य प्रदेश संस्कारों, आस्था और आध्यात्मिकता का प्रदेश है यहां पर बीजेपी की सरकार ने शंकराचार्य की भव्य प्रतिमा लगाई है तो महाकाल लोग का निर्माण कर धर्म और आध्यात्मिकता को नई दिशा दी है।

MP News सबने देखी है शोले मप्र के नेताओं के फटे कुर्तों में करें रफू रविशंकर प्रसाद की नसीहत everyone has seen Sholay make fun of the torn kurtas of MP leaders Ravi Shankar Prasad's advice राहुल गांधी एमपी न्यूज Rahul Gandhi