राजस्थान में शिक्षक भर्ती परीक्षा लेवल-2 का परिणाम जारी, हिंदी में 2 हजार 450 और पंजाबी में 178 अभ्यर्थी का चयन, यहां देखें रिजल्ट

author-image
Vikram Jain
एडिट
New Update
राजस्थान में शिक्षक भर्ती परीक्षा लेवल-2 का परिणाम जारी, हिंदी में 2 हजार 450 और पंजाबी में 178 अभ्यर्थी का चयन, यहां देखें रिजल्ट

JAIPUR. राजस्थान में शिक्षक भर्ती परीक्षा लेवल-2 का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने फिलहाल हिंदी, सिंधी और पंजाबी विषय का फाइनल रिजल्ट जारी किया है। अन्य विषयों का परिणाम इसी महीने में जारी किए जाएंगे। परीक्षार्थी ऑफिशियल वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं। हिंदी विषय में कुल 3 हजार 176 पदों पर 2 हजार 450, पंजाबी में 272 पदों पर 178 और सिंधी में 9 पदों पर एक अभ्यर्थी का फाइनल चयन किया गया है। इन तीनों सब्जेक्ट में कुल 828 पदों पर किसी अभ्यर्थी का सिलेक्शन नहीं किया गया।

बचे हुए विषयों का परिणाम इसी महीने जारी होगा

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष आलोक राज ने बताया कि लेवल 2 के शेष रहे सब्जेक्ट के रिजल्ट भी इस महीने जारी कर दिए जाएंगे। बोर्ड ने लेवल-2 के सभी सब्जेक्ट के डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन प्रक्रिया को पूरा कर लिया है। ऐसे में सितंबर में ही बोर्ड 48,000 पदों पर फाइनल उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर देगा। हालांकि जो मामले कोर्ट में विचाराधीन हैं, उन्हें प्रोविजनल लिस्ट में रखा जाएगा। इन पर कोर्ट के फैसले के आधार पर ही अंतिम फैसला किया जाएगा।

इतने पदों पर हुआ चयन

26 फरवरी को दूसरी पारी में 3 हजार 176 पदों पर हिंदी विषय के अभ्यर्थियों की परीक्षा हुई थी, जिनमें से 2 हजार 450 पदों पर अभ्यर्थियों का फाइनल सिलेक्शन किया गया है। इसी तरह 28 फरवरी को दूसरी पारी में पंजाबी विषय के लिए परीक्षा हुई थी, जिसके 272 पदों में से 178 पद पर अंतिम चयन किया गया है। इसके अलावा शनिवार को सिंधी विषय का परिणाम भी जारी हुआ, ये भर्ती परीक्षा 1 मार्च को 9 पदों के लिए कराई गई थी, जिस पर फिलहाल एक ही अभ्यर्थी का चयन किया गया है। रिजल्ट के अनुसार हिंदी विषय में सामान्य की 239.88, ओबीसी की 238.31, ईडब्ल्यूएस की 232.61, एमबीसी की 229.56, एससी की 225.04 और एसटी की 216.41 कट ऑफ रही।

इससे पहले 31 अगस्त को लेवल-1 का रिजल्ट जारी किया गया था। लेवल-1 के फाइनल रिजल्ट में कटऑफ में 9 नंबर तक की बढ़ोतरी की गई थी। राजस्थान रीट लेवल-1 में 2 लाख 12 हजार 342 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था। जिसमें से 1 लाख 96 हजार 696 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी। लेवल-1 में कुल उपस्थिति 92.63 फीसदी रही थी। वहीं लेवल-2 में 7 लाख 53 हजार 23 अभ्यर्थियों में से 7 लाख 5 हजार 629 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। लेवल-2 की अटेंडेंस 93.70 फीसदी रही थी।

Rajasthan News राजस्थान न्यूज Rajasthan Staff Selection Board राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड Rajasthan Teacher Recruitment Level 2 Exam Result Rajasthan Teacher Recruitment राजस्थान शिक्षक भर्ती स्तर 2 परीक्षा परिणाम राजस्थान शिक्षक भर्ती