/sootr/media/post_banners/843915e37d8570c38262e956b510acea71589713b990de02803dc34e9f698608.jpg)
कमलेश सारडा, NEEMUCH. नीमच के मनासा में पोस्टेड SDOP यशस्वी शिंदे ने इस्तीफा वापस ले लिया है। उन्होंने लिखा कि व्यक्तिगत और पारिवारिक कारणों की वजह से उन्होंने इस्तीफा दिया था। सभी कुछ सहयोगात्मक तरीके से समाधान हो गया है। त्याग पत्र देना क्षणिक निर्णय था, इसलिए त्याग पत्र वापस ले लिया है।
इस्तीफा वापस लेने के लिए पत्र
इस्तीफा देने के बाद लगाए जा रहे थे कई कयास
यशस्वी के इस्तीफे को चुनाव लड़ने से जोड़ा जा रहा था, मगर अपने पत्र में उन्होंने कुछ और ही कारण लिखा था। उनके इस्तीफे की इलाके में खूब चर्चा हो रही थी।
ट्रांसफर के बाद दिया था इस्तीफा
3 अक्टूबर को ही मनासा एसडीओपी यशस्वी शिंदे का तबादला नीमच के आजाक डीएसपी के पद पर हो गया था। जिसके बाद अचानक उनका इस्तीफा सामने आया। इस मामले को लेकर हमारे संवाददाता द्वारा फोन पर एसडीओपी से बात की गई तो उनका कहना था कि निजी मामलों को लेकर अपने पद से इस्तीफा दिया है। चुनाव लड़ने जैसी कोई बात नहीं है।
ये खबर भी पढ़िए..
इस्तीफे में क्या लिखा था ?
यशस्वी का इस्तीफा
एसडीओपी यशस्वी शिंदे ने अपने इस्तीफे में व्यक्तिगत कारण को ही वजह बताया है। शिंदे ने अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक भोपाल के नाम भेजे गए त्याग पत्र उल्लेख किया है कि मैं वर्तमान परिस्थितियों में अपनी सेवाएं विभाग को देने में सक्षम नहीं हूं। भविष्य में इस पद से जुड़े किसी भी तरह के लाभ मैं नहीं लूंगी।