नीमच के मनासा में पोस्टेड SDOP यशस्वी शिंदे ने वापस लिया इस्तीफा, बताई ये बड़ी वजह

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
नीमच के मनासा में पोस्टेड SDOP यशस्वी शिंदे ने वापस लिया इस्तीफा, बताई ये बड़ी वजह

कमलेश सारडा, NEEMUCH. नीमच के मनासा में पोस्टेड SDOP यशस्वी शिंदे ने इस्तीफा वापस ले लिया है। उन्होंने लिखा कि व्यक्तिगत और पारिवारिक कारणों की वजह से उन्होंने इस्तीफा दिया था। सभी कुछ सहयोगात्मक तरीके से समाधान हो गया है। त्याग पत्र देना क्षणिक निर्णय था, इसलिए त्याग पत्र वापस ले लिया है।

WhatsApp Image 2023-10-05 at 12.48.58 AM.jpegइस्तीफा वापस लेने के लिए पत्र

इस्तीफा देने के बाद लगाए जा रहे थे कई कयास

यशस्वी के इस्तीफे को चुनाव लड़ने से जोड़ा जा रहा था, मगर अपने पत्र में उन्होंने कुछ और ही कारण लिखा था। उनके इस्तीफे की इलाके में खूब चर्चा हो रही थी।

ट्रांसफर के बाद दिया था इस्तीफा

3 अक्टूबर को ही मनासा एसडीओपी यशस्वी शिंदे का तबादला नीमच के आजाक डीएसपी के पद पर हो गया था। जिसके बाद अचानक उनका इस्तीफा सामने आया। इस मामले को लेकर हमारे संवाददाता द्वारा फोन पर एसडीओपी से बात की गई तो उनका कहना था कि निजी मामलों को लेकर अपने पद से इस्तीफा दिया है। चुनाव लड़ने जैसी कोई बात नहीं है।

ये खबर भी पढ़िए..

शिवराज कैबिनेट की बैठक में अहम फैसले, पांढुर्ना बनेगा जिला और कमला पार्क से हिरदाराम नगर तक बनेगा 8 लेन कॉरिडोर

इस्तीफे में क्या लिखा था ?

SHINDE.jpgयशस्वी का इस्तीफा

एसडीओपी यशस्वी शिंदे ने अपने इस्तीफे में व्यक्तिगत कारण को ही वजह बताया है। शिंदे ने अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक भोपाल के नाम भेजे गए त्याग पत्र उल्लेख किया है कि मैं वर्तमान परिस्थितियों में अपनी सेवाएं विभाग को देने में सक्षम नहीं हूं। भविष्य में इस पद से जुड़े किसी भी तरह के लाभ मैं नहीं लूंगी।

SDOP Yashasvi Shinde Yashasvi Shinde resignation withdrawn reason for resignation reason for withdrawal of resignation SDOP यशस्वी शिंदे यशस्वी शिंदे का इस्तीफा वापस इस्तीफे की वजह इस्तीफा वापस लेने की वजह