सचिन ले चुके हैं सारा से तलाक, नामांकन के लिए दिए गए शपथ पत्र से पहली बार सार्वजनिक हुई जानकारी

author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
सचिन ले चुके हैं सारा से तलाक, नामांकन के लिए दिए गए शपथ पत्र से पहली बार सार्वजनिक हुई जानकारी

JAIPUR. राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट का उनकी पत्नी सारा पायलट से तलाक हो चुका है। सचिन पायलट की ओर से मंगलवार को चुनाव के लिए दाखिल किए गए नामांकन पत्र के साथ दिए गए शपथ पत्र में यह जानकारी पहली बार सामने आई है। सारा जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूख अब्दुल्ला की बेटी हैं। सचिन और सारा ने जनवरी 2004 में शादी की थी। अब्दुल्ला परिवार पहले इस शादी के खिलाफ था, लेकिन बाद में वे मान गए थे।

पत्नी के नाम के कॉलम में 'तलाकशुदा' लिखा

सचिन पायलट ने मंगलवार को टोंक विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है। इस नामांकन पत्र में दिए गए शपथ पत्र में उन्होंने पत्नी के नाम के आगे तलाकशुदा लिखा है। हालांकि, शपथ पत्र के अनुसार सचिन पायलट के दोनों बच्चे उनके पास हैं। पायलट ने एफिडेविट में डिपेंडेंट के तौर पर दोनों बच्चों (आरन पायलट और विहान पायलट) के नाम लिखे हैं। पिछले विधानसभा चुनाव (नवंबर 2018) में दिए एफिडेविट में सचिन पायलट ने पत्नी के नाम के कॉलम में सारा पायलट का नाम लिखा था। इस बार पत्नी के नाम के कॉलम में 'तलाकशुदा' लिखा है।

सचिन के निजी जीवन की जानकारी सामने नहीं आती

यह तलाक पिछले पांच वर्ष के दौरान ही हुआ है क्योंकि दिसंबर 2018 में सचिन पायलट ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली थी। उस दौरान समारोह में सारा पायलट, दोनों बेटे और फारूक अब्दुल्ला भी शामिल हुए थे। दरअसल सचिन पायलट राजस्थान में लगभग सार्वजनिक जीवन ही जीते हैं। वे जयपुर में एक सरकारी बंगले में रहते हैं और यहां उन्हें अकेला ही देखा गया है। उनका काफी समय दिल्ली में भी बीतता है इसलिए उनके निजी जीवन के बारे में यहां ज्यादा जानकारी सामने नहीं आती है।

26 साल की उम्र में दौसा से युवा सांसद बने

सचिन और सारा ने जनवरी 2004 में शादी की थी। अब्दुल्ला परिवार ने शादी को मान्यता देने से इनकार कर दिया था। शादी के कुछ महीनों बाद ही सचिन राजनीति के मैदान में उतरे। महज 26 साल की उम्र में दौसा से पहला लोकसभा चुनाव लड़कर बड़े अंतर से जीतकर सबसे युवा सांसद बने। इसके कुछ समय बाद अब्दुल्ला परिवार ने भी नाराजगी भुलाकर सचिन पायलट को अपने दामाद के रूप में स्वीकार कर लिया।

सचिन के पास नहीं है कोई वाहन

दाखिल किए गए शपथ पत्र के अनुसार सचिन पायलट के पास खुद का कोई निजी वाहन नहीं है वहीं उनकी चल संपत्ति का कुल मूल्य 5 करोड़ 71 लाख 49 हजार रुपए है। अचल संपत्ति के रूप में उनके पास मेरठ में 12 एकड़ की कृषि भूमि है जिसका बाजार मूल्य 89 लख रुपए है। इसके साथ ही उनके पास एक तो 52 लख रुपए बाजार मूल्य का एक आवासीय भवन भी है।

Sachin Pilot सचिन पायलट Rajasthan राजस्थान Sara Pilot Sachin has taken divorce from Sara information made public through affidavit सारा पायलट सचिन ले चुके हैं सारा से तलाक शपथ पत्र से सार्वजनिक हुई जानकारी