संजय गुप्ता, INDORE. इंदौर विधानसभा-1 से कैलाश विजयवर्गीय के टिकट होने के बाद कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला मंगलवार को सुबह से शाम तक हर घंटे उनके खिलाफ मुखर होते चले गए। शुक्ला ने कहा कि कैलाश जी ने बेटे आकाश की बलि दी है। मैं भी उनके बेटे जैसा हूं, वह मेरी भी राजनीतिक हत्या कर रहे हैं। इस तरह वह दो-दो राजनीतिक हत्याएं कर रहे हैं।
कैलाश पर युवाओं को हटाने का आरोप
पूरे प्रदेश में नरेंद्र सिंह तोमर और अन्य वरिष्ठ नेता जिन्हें युवाओं को आशीर्वाद देना चाहिए वे युवाओं को हटा रहे हैं। कैलाश जी विकास नहीं करते हैं, वह इधर से उधर विधानसभा बदलते हैं, यदि इतना ही काम किया होता तो अपने पुत्र को विधानसभा-3 की जगह महू से ही टिकट दिलाते, लेकिन ऐसा नहीं किया।
'कैलाश जी चंदा लेकर कराते हैं कथा, उन्हें बहुत घमंड है'
शुक्ला ने कहा कि मैं कथाएं अपने घर के पैसे लगाकर कराता हूं। कैलाश जी चंदा लेकर कराते हैं। आप सभी को पता है कि वह कैसे कराते हैं। उनके आते ही कब्जेधारी सक्रिय हो गए हैं, कब्जे होंगे। पहले विधानसभा-2 में हुए, फिर 3 में, महू में हुए। मैंने यहां कोई गुंडागर्दी, चंदाखोरी 5 साल में नहीं होने दी। वहीं उनकी जीत के दावे पर कहा कि यह उनका घमंड है, घमंड तो रावण का भी नहीं चला।
ये खबर भी पढ़िए..
मध्यप्रदेश से एक ऐसे पूर्व मुख्यमंत्री, जिनकी तीन पीढ़ियों ने की मंत्रालय में बैठकर सेवा
'25 हजार वोट से हराऊंगा उन्हें, विधानसभा नहीं छोड़ रहा हूं'
संजय शुक्ला ने ये भी कहा कि भले ही वह जीत का दावा कर रहे हैं, लेकिन मैं 20 से 25 हजार वोट से जीतूंगा। पहली बार उन्हें हार का स्वाद चखना होगा। मैं इसी विधानसभा में पैदा हुआ, यहीं पर मरूंगा इसे छोड़कर कहीं नहीं जा रहा हूं, यह मैंने वरिष्ठ नेताओं को भी बता दिया है।
ये खबर भी पढ़िए..
भोपाल में बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष शर्मा ने कहा-सुरजेवाला की कोई औकात नहीं, वे धूर्त हैं
'कैलाश जी बाहरी प्रत्याशी हैं, जनता सब समझती है'
शुक्ला ने यह भी कहा कि कैलाश जी बाहरी प्रत्याशी हैं, वह नेता हैं और मैं अपनी विधानसभा का बेटा हूं, भाई हूं। मैं समाज सेवा का काम करता हूं। मैं यहीं का हूं, जनता को कोई भी पीएम, हो सीएम हो या कैलाश जी कोई बेवकूफ नहीं बना सकता है।
ये खबर भी पढ़िए..
आकाश बोले पार्टी का फैसला, पिता 1 लाख वोट से जीतेंगे
उधर कैलाश विजयवर्गीय ने अपने चुनाव अभियान का आगाज कर दिया है। वह पहले उज्जैन महाकाल के दर्शन के लिए गए, उनके साथ आकाश भी थे। आकाश ने टिकट को लेकर कहा कि यह पार्टी का फैसला है, हम कार्यकर्ता हैं, लगातार काम करते हैं। पिता 1 लाख वोट से जीतेंगे। वहीं कैलाश विजयवर्गीय शाम को बीजेपी के वरिष्ठ नेता सत्यनारायण सत्तन के घर मुलाकात के लिए पहुंचे।