नर्मदापुरम की सोहागपुर विधानसभा से कांग्रेस ने पुष्पराज सिंह पटेल को बनाया प्रत्याशी, नाराज सतपाल पलिया छोड़ सकते हैं पार्टी

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
नर्मदापुरम की सोहागपुर विधानसभा से कांग्रेस ने पुष्पराज सिंह पटेल को बनाया प्रत्याशी, नाराज सतपाल पलिया छोड़ सकते हैं पार्टी

राजेंद्र मालवीय, NARMADAPURAM. मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने 19 अक्टूबर को देर रात प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी। नर्मदापुरम की सोहागपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस ने जिला कांग्रेस अध्यक्ष पुष्पराज सिंह पटेल को प्रत्याशी बनाया है। उनका मुकाबला 3 बार के बीजेपी विधायक विजयपाल सिंह से होगा। वहीं पुष्पराज सिंह पटेल के खिलाफ कांग्रेस में बगावत के स्वर उठ रहे हैं।

टिकट के दावेदार सतपाल पलिया नाराज

कांग्रेस की ओर से टिकट की उम्मीद लगाए बैठे पूर्व विधायक अर्जुन पलिया के बेटे सतपाल पलिया लिस्ट जारी होने के बाद नाराज हो गए हैं। अब ऐसी चर्चा है कि वे अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ कांग्रेस पार्टी छोड़ सकते हैं। सतपाल पलिया टिकट के दावेदार थे, लेकिन आलाकमान ने जिला कांग्रेस अध्यक्ष पर ही दांव खेला है।

पुष्पराज सिंह पटेल के सामने मजबूत चुनौती

सोहागपुर में कांग्रेस प्रत्याशी पुष्पराज सिंह पटेल के सामने बीजेपी प्रत्याशी विजयपाल सिंह होंगे। विजयपाल सिंह विधानसभा चुनाव जीतने की हैट्रिक लगा चुके हैं। वे 2008, 2013 और 2018 में जीते थे। बीजेपी ने चौथी बार भी उन्हीं को मैदान में उतारा है। पुष्पराज के सामने विजयपाल का विजय रथ रोकने की कड़ी चुनौती होगी।

ये खबर भी पढ़िए..

यूपी के पूर्व सीएम ने कांग्रेस नेताओं को बताया था चिरकुट और धोखेबाज, जानिए MP के PCC चीफ कमलनाथ ने क्या दिया जवाब

'मुझे नहीं, सोहागपुर की जनता को मिला टिकट'

टिकट मिलने के बाद कांग्रेस प्रत्याशी पुष्पराज सिंह पटेल ने खुशी जताई। उन्होंने कहा कि ये टिकट मुझे नहीं, सोहागपुर की जनता को मिली है, जिसका आकार समर्थन मुझे मिलेगा। 15 सालों से बीजेपी ने जो सोहागपुर विधानसभा में कब्जा जमाया है, उसका जवाब अब सोहागपुर की जनता देगी। इसलिए ये टिकट मुझे नहीं, सोहागपुर की जनता को मिला है।

कांग्रेस छोड़ेंगे सतपाल पलिया सतपाल पलिया नाराज पुष्पराज पटेल कांग्रेस प्रत्याशी सोहागपुर विधानसभा सीट Satpal Paliya will leave Congress Satpal Paliya angry Pushparaj Singh Patel Congress candidate मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव Sohagpur Assembly Seat Madhya Pradesh Assembly elections
Advertisment