संजय गुप्ता@ INDORE.
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह उज्जैन से रविवार (29 अक्टूबर) देर रात पहुंच गए हैं, लेकिन उनकी संभागीय बैठक निरस्त हो चुकी है, क्योंकि सभी पदाधिकारी अपने क्षेत्रों में नामांकन रैली में लगे हुए हैं। वह दोपहर में यहां से ग्वालियर के लिए रवाना होंगे। उधर कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष और पूर्व सीएम कमलनाथ सोमवार सुबह इंदौर आ गए हैं, वह यहां प्रत्याशियों की नामांकन रैली में शामिल होकर सभा को संबोधित करेंगे। बीजेपी के प्रत्याशी भी नामांकन भरने एक साथ जाएंगे। नामांकन जमा करने का सोमवार को अंतिम दिन है, इसके बाद मंगलवार को स्क्रूटनी होगी और नाम वापसी का समय दो नवंबर है।
बीजेपी के नामाकंन भरने का कार्यक्रम इस तरह है
बीजेपी के सभी प्रत्याशी क 30 अक्टूबर 2023 सोमवार दोपहर 12: 15 बजे राजवाड़ा से कलेक्टर कार्यालय रैली के रूप में नामांकन दाखिल करने जाएंगे। वैसे बीजेपी के कैलाश विजयवर्गीय और रमेश मेंदोला को छोड़कर बाकी सभी प्रत्याशी नामांकन दाखिल कर चुके हैं। एक बार फिर सभी फार्म जमा करेंगे। एक प्रत्याशी चार फार्म भर सकता है।
कांग्रेस का इस तरह है आयोजन
पीसीसी चीफ कमलनाथ सुबह इंदौर आ गए हैं, वह 12 बजे रैली में शामिल होंगे, फिर 12.45 बजे कलेक्टोरेट के पास जनसभा होगी उसे संबोधित करेंगे। दोपहर 1.35 बजे नामांकन में शामिल होंगे और फिर दोपहर 2.20 बजे वह भोपाल के लिए वापस रवाना होंगे। नामांकन के लिए पंजाब कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष अमरिंदर राजा बरार भी इंदौर आ गए हैं। कांग्रेस के भी प्रत्याशी पहले ही अलग-अलग मुहुर्त में नामांकन दाखिल कर चुके हैं। एक बार फिर सभी फिर से नामांकन जमा करेंगे।