/sootr/media/post_banners/7510c1cf92b431a1bbe337607a9654f156fdd3585f5b365a4b6328c3c9277b15.jpg)
मनोज भार्गव, SHIVPURI. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मध्य प्रदेश में चुनावी सभाओं को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर जमकर निशाने साधे। उन्होंने आरोप लगाया कि कमलनाथ ने साढ़े तीन सौ करोड़ का मोजरबेयर घोटाला किया। 2400 करोड़ रुपये के अगस्ता वेस्टलैंड घोटाले में नाम आया। 600 करोड़ का इप्को घोटाला किया। 25 हजार करोड़ रुपए की कर्जमाफी का घोटाला कमलनाथ ने किया। इतनी आयु हो गई, पेट नहीं भरा क्या? क्या करना है भाई!
कमलनाथ ने कमीशनखोरी का उद्योग स्थापित किया
मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के करैरा में शाह ने कहा कि कमलनाथ मध्य प्रदेश में डेढ़ साल रहे। ऐसा नहीं है कि उन्होंने कुछ काम नहीं किए। उन्होंने यहां कमीशनखोरी का उद्योग स्थापित किया। ट्रांसफर इंडस्ट्री लगाने का काम किया। बेटा-दामादों के कल्याण का उद्योग स्थापित किया। भ्रष्टाचार की इंडस्ट्री लगाने का काम किया। शिवराज जी की 51 से ज्यादा गरीब कल्याण योजनाएं बंद कर दी। मुझे पता है कि कमलनाथ आने वाले नहीं हैं। भगवान न करें, कमलनाथ आ गया तो किसानों को 12 हजार मिलना भी बंद हो जाएगा। लाड़ली बहना योजना भी बंद हो जाएगी। शाह के साथ केंद्रीय नागरिक विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी जनसभाओं को संबोधित किया।
रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा में करेरा की जनता को आमंत्रित किया
शाह ने कहा कि राहुल गांधी कहते थे कि कश्मीर में धारा 370 हटाने के बाद खून की नदियां वह जाएगीं, लेकिन बीजेपी ने धारा 370 हटाई और धारा 370 के हटने के 5 साल बाद भी जम्मू कश्मीर में अब कोई कंकड़ उठाने की भी हिम्मत नहीं कर रहा है। उन्होंने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि राहुल बाबा कहते थे कि राम मंदिर को लेकर बीजेपी तिथि तय नहीं कर रही है। उन्होंने मंच से कहा कि 22 जनवरी 2024 को रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी और इसमें उन्होंने मंच से करेरा क्षेत्र की जनता को भी आमंत्रित किया।
कांग्रेस के 70 साल में कोई भी बड़ा काम नहीं हुआ
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि मनमोहन सिंह की जुबान सिली हुई रहती थी। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आए और उन्होंने चंद्रयान से लेकर धारा 370 को हटाने का काम किया। साथ ही जी 20 सम्मेलन भी आयोजित किया है जिससे भारत का डंका पूरे विश्व में गूंज रहा है, उन्होंने कहा कि कांग्रेस के 70 साल में कोई भी बड़ा काम या कोई बड़े विकास कार्य नहीं हुए। उन्होंने कहा कि राम मंदिर से लेकर उज्जैन में महाकाल कॉरिडोर और काशी विश्वनाथ का कॉरिडोर बनाने से लेकर बद्रीनाथ और केदारनाथ को संभालने का काम भी बीजेपी सरकार कर रही है।
दिग्विजय के शासन में पूरे प्रदेश का बंटाढार हो गया था
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा की मध्य प्रदेश में दिग्विजय सिंह के शासनकाल में पूरे प्रदेश का बंटाढार हो गया था। आज मध्य प्रदेश में सड़कों के जाल से लेकर पर्यटन सहित मेडिकल और आईआईटी जैसी सुविधाएं भी बढ़ाई गई है जिसका लाभ छात्रों को मिल रहा है साथ ही सड़कों का जाल भी मध्य प्रदेश में बिछाया जा रहा है।