BHOPAL. आईएएस राजीव शर्मा का वीआरएस राज्य सरकार मंजूर करने जा रही है। इसी के चलते राज्य सरकार ने राजीव शर्मा को शहडोल कमिश्नर के पद से हटाकर मंत्रालय में पदस्थ कर दिया है। रीवा कमिश्नर अनिल सुचारी को शहडोल संभाग का प्रभार सौंपा गया है।
राजीव शर्मा ने मांगी थी स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति
राजीव शर्मा भिण्ड से विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं। इसी के चलते 27 अगस्त को उन्होंने वीआरएस यानि स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति मांगी थी। कार्मिक विभाग ने उन्हें वीआरएस देने का प्रस्ताव तैयार कर मुख्य सचिव को भेज दिया है।
नरेन्द्र सिंह आप या बीएसपी से कर सकते हैं दावेदारी
सूत्रों की माने तो भिण्ड से बीजेपी के उम्मीदवार संजीव सिंह कुशवाह हो सकते हैं, वहीं बीजेपी के पूर्व विधायक नरेन्द्र सिंह कुशवाह भी बीजेपी से दावेदारी कर रहे हैं। सूत्र बताते हैं कि यदि नरेन्द्र सिंह कुशवाह को बीजेपी से टिकट नहीं मिलता है तो वे आप या बीएसपी से दावेदारी कर सकते हैं। ऐसी स्थिति में राजीव शर्मा कांग्रेस के उम्मीदवार बन सकते हैं। ऐसा माना जा रहा है कि भिण्ड में दो ठाकुर उम्मीदवारों के आमने सामने होने के बाद ब्राम्हण मतदाताओं को वोट उन्हें मिल सकता है।