वेंकटेश कोरी, JABALPUR. अपने विस्फोटक बयानों के लिए जाने जाने वाले ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने एक बार फिर सरकार और आरएसएस पर तीखा हमला बोला है। जबलपुर में पत्रकारों से चर्चा करते हुए स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने मणिपुर में हो रही हिंसा को रोकने में सरकार को नाकाम करार दिया। उन्होंने कहा है कि हम लगातार देख रहे हैं कि हिंसा लगातार हो रही है और उसे रोका नहीं जा रहा है।
ये भी पढ़ें...
सरकार से जुड़े लोग हिंसा पर अब भी काबू नहीं पा सके
देश की जनता आशा करती थी कि भारत की सरकार सक्षम है जिस भी कारण से हिंसा भड़की है समय पर काबू पा लेना उचित होता है। महीनों बीत गए, लेकिन अब भी हिंसा हो रही है यह अच्छी बात नहीं है। अगर हिंसा हो रही है तो सरकार से जुड़े लोग उस पर अब भी काबू नहीं पा सके हैं। उन्होंने सवाल किया है कि हिंसा लगातार हो रही है तो सरकार क्या कर रही है? ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने यह बयान आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के उस संबोधन के जवाब में दिया है। इस बयान में मोहन भागवत ने कहा था कि मणिपुर में हिंसा हो नहीं रही है बल्कि करवाई जा रही है।
ये भी पढ़ें...
सच्चाई सामने लाकर कार्रवाई करें सरकार
ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत द्वारा दिए गए उस बयान पर भी करारा हमला बोला जिसमें उन्होंने 2024 के चुनाव के पहले भावनाएं भड़काकर वोट लेने की साजिश की बात कही थी। विजयादशमी और आरएसएस के स्थापना दिवस पर नागपुर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान अपने संबोधन में आरएसएस प्रमुख ने यह बात कही थी। शंकराचार्य ने कहा है कि अगर कोई भावनाएं भड़का रहा है तो सरकार क्या कर रही है? किसी के गलत मंसूबे हैं तो उसे सामने लाना चाहिए और उनके विरुद्ध कार्रवाई करना चाहिए। शंकराचार्य ने उल्टा सवाल किया है कि जिन कुछ लोगों की बात की जा रही है वे कौन लोग हैं इसका खुलासा होना चाहिए।
ये भी पढ़ें...