Bastar. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रदेश की भूपेश सरकार को झूठा प्रचार और घोटालेबाज़ सरकार का नाम दिया है। पीएम मोदी ने कार्यक्रम में राज्य सरकार के किसी भी प्रतिनिधि के नहीं आने को लेकर कहा है कि, जनता के विकास का काम हो तो कांग्रेसी नहीं आते।पीएम मोदी ने कहा
“आज इतना बड़ा कार्यक्रम हुआ छत्तीसगढ़ सरकार का कोई मंत्री, मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री तक नहीं आए, क्योंकि कांग्रेस को सरकार जाने की चिंता है, वो जनता के विकास का काम छोड़कर सरकार बचाने में लगे हैं।”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसके आगे कहा
“मोदी के सामने कोई आकंठ भ्रष्टाचारी आने से डरता है इसलिए वो आते नहीं हैं।”
बस्तर के लोग स्टील प्लांट के मालिक, कांग्रेसी को मालिक नहीं बनने दूंगा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नगरनार स्टील प्लांट के और ज़्यादा विस्तार करने की बात कही है। उन्होंने आशा जताई है कि अभी बस्तर के पचास से पचपन हज़ार लोगों को रोज़गार मिलता है,अब आगे बस्तर के क़रीब डेढ़ लाख लोगों को रोज़गार मिलेगा। पीएम मोदी ने कहा
“अब बस्तर के लोगों को रोजगार के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा बल्कि हिंदुस्तान के लोग बस्तर आएँगे।कांग्रेसियों भ्रष्टाचार की वजह से काम नहीं होने दिया। कांग्रेस कमीशन के कारण काम होने नहीं देती।”
ये खबर भी पढ़िए..
छत्तीसगढ़ की 90 सीटों पर अटक गई कांग्रेस, नहीं हो पा रहा पैसों का लेनदेन, अजय चंद्राकर का बड़ा आरोप
बोले पीएम मोदी- आपने यहाँ आकर कांग्रेस को तमाचा मारा है
प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस के बस्तर बंद के आह्वान का जिक्र किए बग़ैर सभा में उमड़ी हज़ारों की भीड़ की तरफ़ ईशारा करते हुए कहा
“कांग्रेस के लोग बस्तर के स्टील प्लांट को हड़पना चाहते हैं। बस्तर के लोग इस स्टील प्लांट के मालिक हैं, मैं किसी कांग्रेसी को इसका मालिक बनने नहीं दूँगा। कांग्रेस के लोगों को इस पर क़ब्ज़ा करने का मौक़ा नहीं दिया जाएगा, उन्हें कमीशन खाने का मौक़ा नहीं दिया जाएगा।”
ये खबर भी पढ़िए..
छत्तीसगढ़ में नगरनार प्रोजेक्ट पर सियासत, BJP-कांग्रेस के बीच बयानबाजी में कूदी 'आप'!
पीएम मोदी ने कहा
“झूठी बातें फैलाने वाली कांग्रेस को आज आपने यहाँ आकर तमाचा मारा है।”
राहुल के जाति जनगणना मसले पर तल्ख़ सवाल
राहुल गांधी के जाति जनगणना के मसले को उठाए जाने पर पीएम मोदी ने सवाल उठाए हैं। पीएम मोदी ने सवाल किया है
“अब अगर आबादी के हिसाब से हक मिलेगा तो क्या अल्पसंख्यकों के अधिकर छीने जाएँगे। क्या सबसे बड़ी आबादी, हिंदू आगे बढ़कर अपना अपना अधिकार ले ले?”
ये खबर भी पढ़िए..
नगरनार स्टील प्लांट के निजीकरण का विरोध में बस्तर संभाग में दिखा बंद का व्यापक असर
पीएम मोदी ने आगे कहा
“मेरे लिए सबसे बड़ी आबादी का मतलब गरीब हैं, उसका भला करना मेरी प्राथमिकता है।कांग्रेस केवल लोगों को बाँटने में लगी है। कांग्रेस को पर्दे के पीछे से वो लोग चलाते हैं जो देश विरोधी ताक़तों से मिले हुए हैं।”
नगरनार प्लांट को देश ख़ासकर सेना से जोड़ते हुए कहा है कि इससे सेना को मज़बूती मिलेगी।