मनीष गोधा, JAIPUR. राजस्थान में पेट्रोल और डीजल पर वैट की तरह काम करने की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर गए पेट्रोल पंप संचालकों की हड़ताल फिलहाल स्थगित कर दी गई है। सरकार के साथ हुई बातचीत में वैट कम करने को लेकर एक कमेटी गठित करने और 10 दिन में इसकी रिपोर्ट आने पर सहमति बनी है।
10 दिन के लिए हड़ताल स्थगित
राजस्थान पेट्रोल पंप डीलर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ हुई खाद्य मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास की बैठक के बाद पेट्रोल पंप संचालकों ने हड़ताल 10 दिन के लिए स्थगित करने की घोषणा की।
ये खबर भी पढ़ें...
ईडी की गिरफ्त में आए कटारा और मीणा, करोड़ों का किया घोटाला, बेटे और पत्नी के नाम भी संपत्ति
10 दिन में रिपोर्ट देगी कमेटी
सरकार की ओर से एक एम्पावर्ड कमेटी का गठन करने का ऐलान किया गया है। इस कमेटी में पेट्रोल पंप एसोसिएशन के भी 3 सदस्य शामिल होंगे। ये कमेटी वैट को लेकर अगले 10 दिन में अपनी रिपोर्ट देगी। बातचीत के बाद अब पेट्रोल पंप एसोसिएशन ने कहा कि अगले 10 दिन तक ये हड़ताल स्थगित रहेगी। 10 दिन में अगर उनकी मांगें नहीं मानी जाती है तो वे वापस हड़ताल पर जा सकते हैं।
हड़ताल से जनता परेशान
इस बीच आज सुबह 6 बजे से राजस्थान में राजधानी जयपुर सहित लगभग पूरे प्रदेश में पेट्रोल पंप बंद रहे और जनता को परेशानी का सामना करना पड़ा। परेशानी का कारण ये भी था कि पिछले 2 दिन से पेट्रोल पंप संचालक सुबह 10 से शाम 6 बजे तक पेट्रोल पंप बंद रख रहे थे और इसके चलते सुबह और शाम को पेट्रोल पंपों पर भारी भीड़ देखी जा रही थी।
ये खबर भी पढ़ें...
वित्तीय सलाहकार ने दो दिनों में खरीदें 5 करोड़ के 26 फ्लैट, खुद के नाम 15 और बेटे के नाम पर किए 11 फ्लैट
क्या वैट कम करेगी राजस्थान सरकार ?
अब देखना होगा कि सरकार की ओर से गठित कमेटी किस फॉर्मूले के तहत राजस्थान में पेट्रोल और डीजल पदार्थों पर वैट कम करने की सिफारिश करती है। इस समिति की सिफारिश पर वैट कम किया जाता है तो चुनाव से पहले ये सरकार की ओर से जनता के लिए एक बड़ी राहत होगी।