Surguja. सरगुजा में पीजी कॉलेज ग्राउंड में जिला प्रशासन ने रामगढ़ रामायण महोत्सव आयोजित किया है। लेकिन इस कार्यक्रम में लोगों को कोई खास दिलचस्पी नहीं दिखाई दे रही है। कार्यक्रम में लोग नहीं पहुंच रहे हैं। इसके बाद तो मंत्री अमरजीत भगत के खिलाफ उन्हीं के कार्यकर्ता ही नाराज दिखे हैं।
कार्यक्रम में नहीं पहुंची जनता, कुर्सियां रही खाली
मंत्री अमरजीत भगत के समर्थकों ने जिला प्रशासन पर उपेक्षा करने का आरोप लगाया है। मंच पर नहीं बुलाये जाने से नाराज मंत्री अमरजीत भगत के समर्थक कार्यक्रम स्थल से बाहर निकलकर चले गए। साथ ही रामायण महोत्सव कार्यक्रम की असफलता पर जनप्रतिनिधियों ने प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हैं।