संजय गुप्ता, INDORE. मध्यप्रदेश प्राथमिक शिक्षक भर्ती में OBC के 882 सफल अभ्यर्थी दो महीने से अपनी नियुक्ति के आदेश का इंतजार कर रहे हैं। लोक शिक्षण संचलनालय से एक हस्ताक्षर के जरिए होने वाली इस नियुक्ति के लिए यह उम्मीदवार लगातार मांग, धरना और प्रदर्शन कर रहे हैं पर कहीं सुनवाई नहीं हो रही है। हालत यह है कि अब जिस जिले में सीएम जन आर्शीवाद यात्रा में जाते हैं, वहां-वहां यह उम्मीदवार भी सीएम को ज्ञापन देने और उनसे बात करने की आस में पहुंच जाते हैं। तीन दिन पहले विदिशा में गए थे और अब बुधवार को इंदौर में यह ज्ञापन देने के लिए जमा हुए।
ये खबर भी पढ़ें...
यह है मामला
सफल अभ्यर्थियों ने बताया कि सालों बाद मप्र शासन से प्राथमिक शिक्षक भर्ती वर्ग 3 की भर्ती निकली थी। पहली काउंसलिंग में सभी को नियुक्ति हो गई, दूसरी काउंसलिग में सफल व 6380 क चयन सूची में से 5498 को नियुक्ति हो गई। बाकी 882 रह गए। इनकी नियुक्त आदेश लोक शिक्षण संचनालय (डीपीआई) भोपाल से रोक दिए गए। इसके लिए कहा गया कि मप्र हाईकोर्ट में लगी याचिका क्रमांक 18105 साल 2021 के अंतरिम आदेश चार अगस्त 2023 के चलते यह नियुक्ति रोकी गई, जबकि अभ्यर्थियों का चयन 26 जुलाई को ही चुका था इसमें केवल नियुक्ति आदेश पर साइन जारी होना थी। इसमें भी शासन ने देरी की, पहली चयन सूची में जहां सीधे शाला चयन कर आदेश जारी हुए वहीं दूसरी काउंसलिग में पहले जिला फिर शाला चयन के विकल्प में प्रक्रिया धीमी हुई, नतीजतन सभी नियुक्ति रुक गई। सीएम ने 21 अगस्त को चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्त पत्र सौंपे थे, तब यह सीएम हाउस के बाहर उदास बैठे थे और अपना हक मांग रहे थे। यह 15 सिंतबर को भी प्रदर्शन करना चाह रहे थे लेकिन मंजूरी नहीं मिली, अब फिर भोपाल जाकर सीएम से मुलाकात की उम्मीद में हैं।
ये खबर भी पढ़ें...
खंडवा में सीएम शिवराज ने किया स्टैच्यू ऑफ वननेस का अनावरण, 5 हजार संतों संग की प्रतिमा की परिक्रमा
जहां नौकरी में थे वहां से भी दे दिया इस्तीफा
सफल अभ्यर्थी इसलिए भी परेशान क्योंकि, उनके चयन होने के बाद वह जहां नौकरी पर थे वह नौकरी छोड़ दी। इसके बाद वह महीनों से परेशान है क्योंकि ना नियुक्ति आदेश मिला और ना अब पुरानी नौकरी रही। इसके लिए उन्होंने अगस्त में डीपीआई के बाहर प्रदर्शन भी किया तब पुलिस ने भगा दिया। लगातार वह ज्ञापन दे रहे हैं और जहां सीएम की यात्रा जाती है वहां वह मांग पत्र देने पहुंच रहे हैं।
इधर नर्सिंग छात्रों ने भी किया यात्रा में प्रदर्शन
नर्सिंग कॉलेजों में चल रहे विवाद के चलते नर्सिंग छात्र भी परेशान है। अरविंदो कॉलेज के कई छात्रों ने गुरुवार को सांवेर क्षेत्र में यात्रा के गुजरने पर विरोध में प्रदर्शन किया, कुछ छात्रों ने रथ पर चढ़कर बात करने की कोशिश की, जिन्हें उतार दिया गया। बाद में उन्होंने जमकर नारेबाजी की। इन छात्रों को सालों से परीक्षा का इंतजार है, उल्लेखनीय है कि कॉलेजों की जांच को लेकर हाईकोर्ट में केस चल रहा है जिसके चलते परीक्षा रकी हुई है।