विधानसभा चुनाव में 3 का आंकड़ा बीजेपी के लिए लगातार अच्छी खबर लाया, जानें 2003, 2013 और 2023 के रिजल्ट क्या रहे

author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
विधानसभा चुनाव में 3 का आंकड़ा बीजेपी के लिए लगातार अच्छी खबर लाया, जानें 2003, 2013 और 2023 के रिजल्ट क्या रहे

BHOPAL. मध्यप्रदेश में कांग्रेस के लिए 3 का आंकड़ा सही नहीं रहा है। 2003, 2013 और 2023 के विधानसभा चुनाव के रिजल्ट यही कुछ कह रहे हैं। वहीं बीजेपी के लिए यही 3 का आंकड़ा लगातार अच्छी खबर लेकर आया है। 2003 में बीजेपी ने उमा भारती की अगुआई में विधानसभा चुनाव लड़ा और 230 में से 173 सीटें जीती थीं। वहीं कांग्रेस को केवल 38 सीटें मिली थीं।

2013 में शिवराज की अगुआई में चुनाव

शिवराज सिंह चौहान की अगुआई में बीजेपी का शानदार प्रदर्शन 2013 में भी रहा था। तब बीजेपी ने 230 में से 165 सीटों पर जीत हासिल की थी, जबकि कांग्रेस सिर्फ 58 सीट पर सिमटकर रह गई थी।

2023 में बीजेपी फिर बहुमत की ओर

WhatsApp Image 2023-12-03 at 3.28.22 PM.jpeg

2023 के विधानसभा चुनाव के रिजल्ट भी सामने आ गए हैं। अब तक के रुझान और नतीजों के मुताबिक 230 में से 167 सीटें जीतती दिखाई दे रही है। वहीं कांग्रेस 61 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। अन्य दो सीटों पर मजबूत स्थिति में हैं।

brought good news for BJP figure of 3 in Madhya Pradesh MP News Assembly elections in Madhya Pradesh जानें 2003-2013 और 2023 के रिजल्ट क्या रहे बीजेपी के लिए अच्छी खबर लाया मध्यप्रदेश में 3 का आंकड़ा एमपी न्यूज मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव know what were the results of 2003-2013 and 2023