राजस्थान के चुनाव में इस बार छह पूर्व राजपरिवारों की प्रतिष्ठा भी दांव पर, कई बड़े चेहरे चुनाव मैदान में

author-image
Chandresh Sharma
एडिट
New Update
राजस्थान के चुनाव में इस बार छह पूर्व राजपरिवारों की प्रतिष्ठा भी दांव पर, कई बड़े चेहरे चुनाव मैदान में

मनीष गोधा, JAIPUR. राजस्थान को राजसी आन-बान और शान का प्रदेश माना जाता है और देश की आजादी के 75 वर्ष बाद भी इन राज परिवारों को लेकर लोगों का आकर्षण कम नहीं हो रहा है। यही कारण है कि पूर्व राजपरिवारों के सदस्य अब राजनीति में हाथ आजमा रहे हैं और जीत कर विधानसभा और लोेकसभा में भी पहुंच रहे हैं। इस बार के विधानसभा चुनाव की बात करें तो जोधपुर को छोड़ कर राजस्थान के सभी बड़े पूर्व राज परिवारों के सदस्य राजमहलों से निकल कर जनता के हाथ जोड़ वोट देने की विनती करते नजर आ रहे हैं। इनमें जयपुर, उदयपुर, कोटा, बीकानेर, धौलपुर और भरतपुर राजपरिवार शामिल हैं।

राजस्थान मे हालांकि राजपरिवार आजादी के बाद से ही राजनीति में सक्रिय रहे हैं। आजादी के बाद बनी स्वतंत्र पार्टी में राजस्थान के कई राज परिवार सक्रिय थे, क्योंकि इसे राजाओं की पार्टी ही माना जाता था। जयपुर राजघराने की पूर्व राजमाता गायत्री देवी 1962 और 1967 में इसी पार्टी से सांसद तक रही हैं, इसलिए ऐसा नहीं है कि यह पहली बार हो रहा है, लेकिन यह जरूर देखने में आ रहा है कि पूर्व राज परिवारों में राजनीति से जुड़ने की चाह पहले से बढ़ी हुई दिख रही है। यही कारण है कि लम्बे समय बाद एक बार फिर उदयपुर राजघराने की राजनीति में एंट्री हुई। इसी परिवार के सदस्य लक्षराज सिंह की भी किसी ना किसी दल से जुड़ने की चर्चा चल रही थी।

वहीं जोधपुर राजघराने का कोई सदस्य हालांकि इस चुनाव में नजर नहीं आ रहा है, लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पिछले दिनों जोधपुर के दौरे के समय हवाई अड्डे पर जोधपुर के पूर्व महाराजा गजसिंह की मोदी से मुलाकात का एक फोटो काफी वायरल हुआ था और कयास लगाए जा रहे थे कि जोधपुर राजपरिवार से भी कोई सदस्य इस बार चुनाव लड़ सकता है।

कई फंसे हैं रोचक मुकाबले में

बहरहाल चुनाव मैदान में दिख रहे चेहरों की बात करें तो धौलपुर राजघराने से पूर्व सीएम वसुंधरा राजे, जयपुर राजघराने से सांसद दिया कुमारी, बीकानेर राजघराने से राजकुमारी सिद्धीकुमारी, उदयपुर से विश्वराज सिंह, कोटा से कल्पना राजे और भरतपुर राजघराने से मौजूदा मंत्री विश्वेन्द्र सिंह अलग-अलग सीटों से चुनाव मैदान में है। इनमें विश्वराज सिंह को छोड़ कर सभी पहले से राजनीति में है और इस बार फिर अपना भाग्य आजमा रहे हैं और इनमें से कुछ बेहद रोचक मुकाबले में फंसे हुए हैं।

वसुंधरा राजे- राजस्थान के पूर्वी हिस्से में स्थिति धौलपुर राजपरिवार की सदस्य वसुंधरा राजे झालावाड जिले की झालरापाटन सीट से चुनाव मैदान में है। वे इस सीट से पांचवीं बार विधायक का चुनाव लड़ रही है। इससे पहले वे यहां से सांसद भी रह चुकी हैं। यहां से उन्हें कोई बड़ी चुनौती कभी मिली नहीं है। हालांकि पिछले चुनाव में जरूर एक बड़ा चेहरा मानवेन्द्र सिंह के रूप में उनके सामने था। मानवेन्द्र सिंह पूर्व विदेश मंत्री जसवंत सिंह के पुत्र है। इस बार भी कांग्रेस ने उनके सामने रामलाल चौहान को मैदान में उतारा है और इस बार भी राजे के लिए यहां से जीत में कोई खास मुश्किल नहीं बताई जा रही है।

सिद्धीकुमारी - राजस्थान के उत्तर पश्चिमी जिले बीकानेर के पूर्व राजपरिवार की बेटी सिद्धीकुमारी भी चौथी बार बीकानेर पूर्व से चुनाव मैदान में हैं। वे लगातार तीन बार इस सीट से जीत हासिल कर चुकी हैं। कांग्रेस को हर बार उनके सामने नया प्रत्याशी चुनाव मैदान मे उतारना पड़ रहा है। इस बार यशपाल गहलोत को मैदान में उतारा गया है। पहले दो चुनाव उन्होंने करीब 30 हजार के मार्जिन से जीते, लेकिन पिछले चुनाव में उनकी जीत का मार्जिन सात हजार का था। ऐसे में इस बार रोचक मुकाबला होने की सम्भावना है।

दीया कुमारी- राजस्थान की राजधानी जयपुर के राजपरिवार की बेटी दिया कुमारी सवाई माधोपुर से विधायक रह चुकी है और अभी राजसमंद सीट से सांसद हैं। पार्टी ने पहली बार उन्हें उनके घर यानी जयपुर की विद्याधर नगर सीट से चुनाव मैदान में उतारा है। उनके लिए पूर्व उपराष्ट्रपति भैंरों सिंह शेखावत के दामाद नरपत सिंह राजवी का टिकट काटा गया। दिया कुमारी का मुकाबला यहां कांग्रेस के प्रदेश कोषाध्यक्ष सीताराम अग्रवाल से है जो पिछली बार भी यहां से प्रत्याशी थे, लेकिन हार गए थे। दिया कुमारी ने अब तक दो अलग-अलग सीटो से चुनाव जीत कर अपनी ताकत साबित की है और इस बार तो घर की सीट से चुनाव लड रही हैं। ऐसे में उन्हें अग्रवाल के मुकाबले भारी तो माना जा रहा है लेकिन अग्रवाल भी यहां काफी समय से सक्रिय हैं ऐसे में मुकाबला रोचक हो सकता है।

कल्पना राजे- राजस्थान के दक्षिण में स्थित कोटा राजघराने की बहु कल्पना राजे यहां के पूर्व महाराजा इज्ये राज सिंह की पत्नी हैं। इज्ये राज सिंह कांग्रेस से कोटा के सांसद रह चुके हैं, लेकिन बाद में भाजपा में आ गए थे और उनकी पत्नी कल्पना राजे इस चुनाव में दूसरी बार लाडपुरा सीट से भाग्य आजमा रही हैं। पिछली बार उन्होंने कांग्रेस के गुलनाज को 21 हजार वोटों से हराया था। इस बार उनके सामने कांग्रेस ने एक बार फिर एक मुस्लिम प्रत्याशी नईमुद्दीन गड्डू को चुनाव मैदान में उतारा है। इसी सीट पर भाजपा के बागी भवानी सिंह राजावत भी चुनाव मैदान में हैं जो पहले यहां से विधायक हुआ करते थे और पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के नजदीकियों में गिने जाते रहे हैं। ऐसे में यहा त्रिकोणीय संघर्ष की स्थिति है।

विश्वराज सिंह- राजस्थान के दक्षिण में झीलों की नगरी के नाम से मशहूर उदयपुर राजघराने के सदस्य विश्वराज सिंह महाराणा प्रताप के वशंज हैं और पहली बार चुनाव लड़ रहे है। उनके पिता महेंद्र सिंह मेवाड़ जरूर कांग्रेस और भाजपा में सक्रिय रहे हैं, लेकिन उनका प्रवेश राजनीति में पहली बार हुआ है और पार्टी ने उन्हें नाथद्वारा सीट से चुनाव मैदान में उतारा है। पार्टी ने प्रवेश के साथ ही उन्हें चुनाव मैदान में तो उतार दिया, लेकिन नाथद्वारा उनके लिए कठिन सीट साबित हो सकती है, क्योंकि यहां से कांग्रेस के दिग्गज नेता और विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी चुनाव मैदान मे हैं। यह सीट जोशी की परम्परागत सीट रही है। ऐसे में यहां मुकाबला बेहद रोचक होने वाला है।

विश्वेन्द्र सिंह - राजस्थान के पूर्वी हिस्से में स्थित भरतपुर जिले के राजपरिवार के सदस्य विश्वेंद्र सिंह अभी राजस्थान सरकार में पर्यटन मंत्री हैं। दो बार विधायक रह चुके हैं और लगातार तीसरी बार डीग-कुम्हेर सीट से भाग्य आजमा रहे हैं। लगातार दूसरी बार उनका मुकाबला भाजपा के डॉ शैलेष सिंह से है जो पूर्व मंत्री डॉ दिगम्बर सिंह के पुत्र हैं। ऐसे में मुकाबाला रोचक होने के आसार है।

Rajasthan News राजस्थान न्यूज Rajasthan Assembly elections राजस्थान विधानसभा चुनाव Political war of royal families 6 royal candidates in the fray राजघरानों की सियासी जंग 6 रॉयल कैंडिडेट मैदान में