राजस्थान में आईएएस और आईपीएस के तबादले, 5 कलेक्टर और 6 एसपी में फेरबदल, चुनाव के पहले की प्रशासनिक जमावट

author-image
Chandresh Sharma
एडिट
New Update
राजस्थान में आईएएस और आईपीएस के तबादले, 5 कलेक्टर और 6 एसपी में फेरबदल, चुनाव के पहले की प्रशासनिक जमावट

JAIPUR. राजस्थान में देर रात सरकार ने आईएएस और आईपीएस अधिकारियों के तबादले करते हुए लिस्ट जारी की है। इसके मुताबिक 5 जिलों के कलेक्टर और 6 जिलों के पुलिस कप्तान बदल दिए गए हैं। इस फैसले के बाद केकड़ी, चित्तौड़गढ़, खैरथल और झुझनूं समेत टोंक के कलेक्टर बदल दिए गए साथ ही आरुषी मलिक को जयपुर का नया संभायीग आयुक्त बनाया गया है।

ये खबर भी पढ़ें...

चुनाव आयोग ने बुलाई पर्यवेक्षकों की बैठक, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान सहित पांच राज्यों में चुनाव की तारीखों का ऐलान जल्द

इन जिलों के बदले पुलिस कप्तान

वहीं कार्मिक विभाग ने आदेश जारी कर झुंझनूं, केकड़ी, भीलवाड़ा, शाहपुरा, गंगापुर सिटी और दूदू जिले के एसपी बदल दिए हैं। आईपीएस प्रीति चंद्रा को डीआईजी आर्म्ड बटालियर जयपुर और ओमप्रकाश द्वितीय को डीआईजी एसडीआरएफ जयपुर नियुक्त किया गया है। राजेश कुमार कांवट अब डीसीपी क्राइम जयपुर के पद पर पदस्थ होंगे।

WhatsApp Image 2023-10-03 at 6.37.33 AM.jpeg

इन्हें मिला एक्स्ट्रा चार्ज

राजस्थान सरकार ने 20 आईएएस अधिकारियों का तबादला किया साथ ही 3 अधिकारियों को अतिरिक्त कार्यभार भी दिया है। आईएएस पूनम को शासन सचिव एवं आयुक्त बाल अधिकारिता विभाग का अतिरिक्त चार्ज, रश्मि गुप्ता को आयुक्त महिला अधिकारिता विभाग और आईएएस तारचंद मीणा को निदेशक खान विभाग का अतिरिक्त चार्ज सौंपा गया है।

WhatsApp Image 2023-10-03 at 6.37.43 AM.jpeg

ये खबर भी पढ़ें...

फर्जी सब-इंस्पेक्टर बन 2 साल पुलिस सेंटर में की ट्रेनिंग, DGP की बेटी की शादी में हुई शामिल, कोचिंग सेंटर में सुनाई स्ट्रगल स्टोरी

चुनाव के पहले फेरबदल देर रात जारी हुई लिस्ट आईएएस और आईपीएस के तबादले राजस्थान न्यूज़ reshuffle before elections list released late night Transfers of IAS and IPS Rajasthan News