JAIPUR. राजस्थान में देर रात सरकार ने आईएएस और आईपीएस अधिकारियों के तबादले करते हुए लिस्ट जारी की है। इसके मुताबिक 5 जिलों के कलेक्टर और 6 जिलों के पुलिस कप्तान बदल दिए गए हैं। इस फैसले के बाद केकड़ी, चित्तौड़गढ़, खैरथल और झुझनूं समेत टोंक के कलेक्टर बदल दिए गए साथ ही आरुषी मलिक को जयपुर का नया संभायीग आयुक्त बनाया गया है।
ये खबर भी पढ़ें...
इन जिलों के बदले पुलिस कप्तान
वहीं कार्मिक विभाग ने आदेश जारी कर झुंझनूं, केकड़ी, भीलवाड़ा, शाहपुरा, गंगापुर सिटी और दूदू जिले के एसपी बदल दिए हैं। आईपीएस प्रीति चंद्रा को डीआईजी आर्म्ड बटालियर जयपुर और ओमप्रकाश द्वितीय को डीआईजी एसडीआरएफ जयपुर नियुक्त किया गया है। राजेश कुमार कांवट अब डीसीपी क्राइम जयपुर के पद पर पदस्थ होंगे।
इन्हें मिला एक्स्ट्रा चार्ज
राजस्थान सरकार ने 20 आईएएस अधिकारियों का तबादला किया साथ ही 3 अधिकारियों को अतिरिक्त कार्यभार भी दिया है। आईएएस पूनम को शासन सचिव एवं आयुक्त बाल अधिकारिता विभाग का अतिरिक्त चार्ज, रश्मि गुप्ता को आयुक्त महिला अधिकारिता विभाग और आईएएस तारचंद मीणा को निदेशक खान विभाग का अतिरिक्त चार्ज सौंपा गया है।
ये खबर भी पढ़ें...