BHOPAL. भोपाल मेट्रो का फाइनल ट्रायल रन आज (3 अक्टूबर) मंगलवार को होगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मेट्रो को सुबह 11 बजे हरी झंडी दिखाएंगे। सीएम शिवराज भी मेट्रो में सफर करेंगे। इस दौरान सीएम के साथ नगरीय विकास और आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह और जन प्रतिनिधि मौजूद रहेंगे। भोपाल मेट्रो का ट्रायल रन सुभाष नगर स्टेशन से रानी कमलापति स्टेशन तक किया जाएगा। इस दोनों स्टेशनों के बीच की दूरी 5 किमी है।
सुभाषनगर से RKMP स्टेशन के बीच चलेगी
सीएम शिवराज सुबह 11 बजे भोपाल मेट्रो को ट्रायल के लिए रवाना करेंगे। मेट्रो ट्रेन का ट्रायल सुभाष नगर स्टेशन से रानी कमलापति स्टेशन तक होगा। इन दोनों स्टेशनों के बीच की दूरी 5 किमी है। बता दें, भोपाल को लंबे समय से मेट्रो ट्रेन चलने का इंतजार है। भोपाल मेट्रो ट्रेन के तीन कोच गुजरात के सांवली, बडोदरा से करीब एक हफ्ते में 850 किमी का सफर तय कर भोपाल पहुंच गए थे। 18 सितंबर को इन्हें अनलोड किया गया था। ये कोच तीन अलग-अलग ट्रॉले पर रखकर लाए गए थे। सीनियर इंजीनियर्स, टेक्निकल एक्सपर्ट्स, सुपरवाइजर सहित 45 से ज्यादा लोगों की टीम कोच को कनेक्ट और उनकी टेस्टिंग का काम कर रही थी।
कोच में यात्रियों को मिलेगी ये खासियत
- स्टेशन पर चढ़ने उतरने के लिए एक्सेलेटर, लिफ्ट और सीढ़ी की सुविधा दी जाएगी।
- यात्रियों की सुविधा के लिए सड़क के दोनों तरफ प्रवेश और निकास के मार्ग रहेंगे।
- मेट्रो में यात्रा के दौरान किसी भी समय मेट्रो ट्रेन ऑपरेटर से संपर्क कर सकेंगे।
- एयर कंडिशनर कोच है।
- पकड़ने के लिए ग्रैब हैंडल।
- मेट्रो के एक कोच में करीब 50 पैसेंजर बैठ सकते हैं। इसमें 300 पैसेंजर के खड़े हो सकते है।
- ऑटोमेटिक गेट की सुविधा उपलब्ध रहेगी।
- मेट्रो स्टेशन पर यात्रियों के लिए पैदल ओवर ब्रिज की सुविधा रहेगी।
- मेट्रो स्टेशन पर पूछताछ केंद्र, सुरक्षा,जांच और शौचालय जैसी अन्य सुविधाएं भी रहेंगी।
- दिव्यांग यात्रियों के लिए मेट्रो स्टेशन पर अलग से वाहन पार्किंग की सुविधा रहेगी।
कोच की लंबाई-चौड़ाई
- 22 मीटर लंबाई, 2.9 मीटर चौड़ाई
- 100 मीटर लंबा अनलोडिंग वे
- 4 किमी लंबा प्रायोरिटी कॉरीडोर
- 66 मीटर लंबा मेट्रो रैक
- 50 यात्रियों की सिटिंग कैपिसिटी
- 750 यात्री एक रैक में कर सकेंगे यात्रा
- 200 यात्री कोच में खड़े हो सकेंगे
- मेट्रो स्टेशन की क्षमता 6 कोच की
- 3 कोच का रैक शुरुआत में चलेगा
- 10 सितंबर को सावली प्लांट से हुए थे रवाना
ये खबर भी पढ़िए...
यहां होगा मेट्रो का संचालन
बता दें, सुभाष डिपो 80 एकड़ जमीन पर बन रहा है। यही से मेट्रो ट्रेनों का संचालन होगा। रात के समय में ट्रेन यहीं पर रूकेंगी। माना जा रहा है कि अगले साल मई-जून महीने में यहां के लोग मेट्रो में सफर कर सकेंगे।