भोपाल में बागेश्वर धाम सरकार की दो दिवसीय कथा का आयोजन, दिव्य दरबार भी लगेगा, आयोजन की तैयारियों के हो रहे व्यापक इंतजाम

author-image
Chandresh Sharma
एडिट
New Update
भोपाल में बागेश्वर धाम सरकार की दो दिवसीय कथा का आयोजन, दिव्य दरबार भी लगेगा, आयोजन की तैयारियों के हो रहे व्यापक इंतजाम

BHOPAL. छतरपुर के बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री अब भोपाल में अपने भक्तों को कथा का रसास्वादन कराएंगे। दिव्य दरबार भी लगाएंगे और लोगों के पर्चे बनाएंगे। चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने इस आयोजन की जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि करोंद स्थित 55 एकड़ के मैदान में कथा का आयोजन होने जा रहा है, जिसमें 10 लाख लोगों के जुटने की संभावना है।

शास्त्री कराएंगे गणेश विसर्जन

मंत्री विश्वास सारंग ने आयोजन की जानकारी देते हुए बताया कि 26 सितंबर को इस कथा से पूर्व 20 किलोमीटर लंबी शोभायात्रा निकाली जाएगी। इस मौके पर अनंत चतुर्दशी भी पड़ रही है लिहाजा कथा के अलावा पं धीरेंद्र शास्त्री के सानिध्य में ही गणेश पूजन और गणेश विसर्जन भी संपन्न कराया जाएगा। इसके लिए कथा स्थल के समीप अनेक विसर्जन कुंड भी बनवाए जा रहे हैं।

यह रहेगा शोभायात्रा का रूट

पत्रकारों से चर्चा के दौरान मंत्री विश्वास सारंग ने बताया कि 26 सितंबर को पं धीरेंद्र शास्त्री का भोपाल आगमन होगा। वे 5 हजार वाहनों के काफिले के साथ 20 किलोमीटर लंबी शोभायात्रा में शामिल होंगे। अन्ना नगर से शुरु होने वाली यह शोभायात्रा कैलाश नगर, रचना नगर, परिहार चौराहा, महामाई बाग होती हुई अशोका गार्डन पहुंचेगी। इस दौरान जगह-जगह सैकड़ों सामाजिक संगठन स्वागत मंचों के जरिए पं शास्त्री का स्वागत करेंगे।

लोगों से अपने-अपने गणेश लाने की अपील

आयोजक मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि संतों के सानिध्य में त्यौहार मनाने से उसकी महत्ता और भी बढ़ जाती है। यह हमारा सौभाग्य होगा कि अनंत चतुर्दशी पर पं. धीरेंद्र शास्त्री हमारे बीच होंगे, इसलिए भोपाल के सभी श्रद्धालु अपने घरों में विराजमान श्रीगणेश को अपने साथ लेकर कथा स्थल पहुंचे और पं शास्त्री की सानिध्य में गणेश विसर्जन करें।

1 लाख आमंत्रण, 10 लाख के जुटने की संभावना

भोपाल में होने जा रही पं धीरेंद्र शास्त्री की कथा के लिए भोपाल में 1 लाख से ज्यादा आमंत्रण पत्र वितरित किए जा चुके हैं। वहीं इस आयोजन में 10 लाख लोगों के जुटने का आंकलन किया गया है। आयोजन के लिए विभिन्न धार्मिक और सामाजिक संगठन भी सहयोग कर रहे हैं।

कथा के लिए व्यापक इंतजाम

पं धीरेंद्र शास्त्री की कथा के लिए भोपाल में आयोजन स्थल पर व्यापक इंतजाम कराए जा रहे हैं। 50 हजार वर्ग फुट में विशाल डोम लगाए जा रहे हैं। पार्किंग के लिए भी काफी व्यापक इंतजाम रखे गए हैं। वहीं गणेश विसर्जन को व्यापक रूप देने भी अलग से इंतजाम किए जा रहे हैं।



Pandit Dhirendra Shastri पं. धीरेंद्र शास्त्री Bageshwar Dham Sarkar Anant Chaturdashi Ganesh Visarjan बागेश्वर धाम सरकार अनंत चतुर्दशी गणेश विसर्जन