वेंकटेश कोरी, JABALPUR. जबलपुर में ऐन चुनाव के मौके पर आयोजित ब्राह्मणों के एक भोज में खासा बवाल खड़ा हो गया। ब्राह्मण भोज में हुए हंगामा का वीडियो अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है जिसमें सीधे तौर पर ब्राह्मणों की नाराजगी दिख रही है। सभी ब्राह्मण जबलपुर के सांसद और पश्चिम क्षेत्र के बीजेपी प्रत्याशी राकेश सिंह को बुलाने की मांग पर अड़े हुए हैं। बताया जा रहा है कि ब्राह्मणों का यह भोज हाल ही में कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए नेता समीर दीक्षित ने आयोजित किया था। कहा जा रहा है कि इस ब्राह्मण भोज के जरिए क्षेत्र में रहने वाले ब्राह्मण परिवारों से बीजेपी के पक्ष में समर्थन जुटाने की कोशिश की जा रही थी।
ब्राह्मणों को नीचा दिखाने का आरोप
1 मिनट 55 सेकंड का यह वीडियो शहर के आलीशान होटल शान एलिजा का बताया जा रहा है इसमें ब्राह्मणों के लिए भोज कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इस भोज में ब्राह्मणों से सनातन के मुद्दे पर संवाद करने के साथ ही उन्हें बीजेपी के पक्ष में समर्थन देने की अपील की जा रही थी। कार्यक्रम में शामिल होने जबलपुर के सांसद और पश्चिम क्षेत्र के बीजेपी प्रत्याशी राकेश सिंह भी पहुंचे, लेकिन वे जल्दी वहां से लौट गए।
दो पक्ष आमने-सामने आने से हंगामे की स्थिति बनी
बताया जा रहा है कि सांसद और बीजेपी प्रत्याशी का जल्दी कार्यक्रम से लौटना कुछ लोगों को नागवार गुजरा और उन्होंने हंगामा मचाना शुरू कर दिया, जबकि कार्यक्रम के आयोजक समीर दीक्षित के मुताबिक ब्राह्मण भोज के इस कार्यक्रम में समाज के ही दो पक्ष आमने-सामने आ गए थे जिससे हंगामे की स्थिति बन गई थी। सोशल मीडिया में वायरल वीडियो में कुछ ब्राह्मण राकेश सिंह को बुलाने की मांग पर जहां अड़े रहे वही यह भी कहते नजर आ रहे हैं कि कार्यक्रम में बुलाकर ब्राह्मणों को नीचा दिखाया जा रहा है।