INDORE. BJP के राष्ट्रीय महासचिव और इंदौर विधानसभा क्र. 1 के प्रत्याशी कैलाश विजयवर्गीय ने मिशन 2023 के लिए मंगलवार, 26 सितंबर से अपनी चुनावी तैयारी शुरू कर दी। विजयवर्गीय विधानसभा एक के अंतर्गत आने वाले के बड़ा गणपति मंदिर पहुंचे और गणपतिजी की पूजा की। इसके बाद उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि पार्टी ने मुझे टिकट दे दिया, पर मैं अंदर से खुश नहीं हूं। उन्होंने कहा कि मेरी चुनाव लड़ने की इच्छा ही नहीं थी। एक परसेंट भी इच्छा नहीं थी। ...बड़ा नेता हो गया हूं, कहां हाथ जोड़ने जाऊंगा। भाषण देना और निकल जाना यही सोचा था मैंने तो।
रोज 8 सभाएं करने का प्लान बनाया था
विजयवर्गीय ने कहा कि हमने पूरे चुनाव में रोज 8 सभाएं करने का प्लान बनाया था। पांच सभाएं हेलिकॉप्टर से और तीन सभाएं कार से करने का प्लान था, लेकिन आप जो सोचते हैं वह होता कहां है। भगवान की जो मर्जी होती है, वही होता है। विजयवर्गीय ने कहा कि भगवान की इच्छा थी कि मैं चुनाव लडूं। एक बार फिर से जनता के बीच जाऊं।
सत्यनारायण सत्तन के घर पहुंचे
विजयवर्गीय ने कहा कि मुझे अब भी विश्वास नहीं हो रहा है कि मुझे टिकट मिल गया और मैं प्रत्याशी बन गया। विजयवर्गीय ने विधानसभा क्र.1 के वरिष्ठ नेताओं के घर पहुंचकर उनसे आशीर्वाद लिया। विजयवर्गीय पूर्व विधायक सत्यनारायण सत्तन समेत बीजेपी के तमाम वरिष्ठ नेताओं के घर पहुंचे। उनके साथ बड़ी संख्या में कार्यकर्ता नजर आए।
पूरे समय साथ रहे सुदर्शन गुप्ता
विधानसभा क्र. 1 से पिछला चुनाव हारे सुदर्शन गुप्ता भी पूरे समय विजयवर्गीय के साथ रहे। इसके अलावा पुत्र आकाश विजयवर्गीय, बीजेपी नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, आईडीए उपाध्यक्ष गोलू शुक्ला, एमआईसी मेंबर राजेंद्र राठौर भी उनके साथ थे। इससे पहले विजयवर्गीय ने उज्जैन पहुंचकर भगवान महाकालेश्वर के दर्शन किए।