BHOPAL. बंगाल की खाड़ी में उठे मिधिली तूफान से मध्यप्रदेश का मौसम बदल सकता है। मौसम विभाग के मुताबिक 2 दिन बादल छाएंगे और 26 नवंबर को हल्की बारिश की संभावना है। 28 नवंबर के बाद से कड़ाके की ठंड पड़नी शुरू हो जाएगी।
18 शहरों में दिन में गुलाबी ठंड
बंगाल की खाड़ी में तूफान मिलिधी उठा है। वहीं उत्तर भारत में एक वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव है। हफ्तेभर बाद प्रदेश के पश्चिमी हिस्से में बारिश हो सकती है। 28 नवंबर तक हल्की सर्दी का अहसास होता रहेगा, लेकिन इसे बाद कड़ाके की ठंड पड़ेगी। फिलहाल 18 शहरों में दिन का तापमान 30 डिग्री से नीचे चल रहा है। दिन में गुलाबी ठंड महसूस हो रही है।
दिन में शिवपुरी सबसे ठंडा
छिंदवाड़ा, खजुराहो, नरसिंहपुर, नौगांव, सागर, रीवा, सतना, बैतूल, धार, गुना, ग्वालियर, मलाजखंड, इंदौर, रायसेन, शिवपुरी, रतलाम और उज्जैन में हल्की ठंड शुरू हो चुकी है। दिन का तापमान 30 से नीचे है। दिन में शिवपुरी सबसे ठंडा शहर रहा। यहां का तापमान 27.2 डिग्री रहा। ग्वालियर का तापमान 28.2, मलाजखंड में 27.5, इंदौर में 29.5 और रायसेन में दिन का तापमान 27.4 डिग्री रहा।
ये खबर भी पढ़िए..
जितने वोटर नहीं, उससे ज्यादा डाले गए वोट, जानिए मध्यप्रदेश चुनाव में कहां हुआ ऐसा गजब
रात में पचमढ़ी सबसे ठंडा
रात में पचमढ़ी का तापमान सबसे कम रहा। पारा 11 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा। वहीं राजगढ़ में 11.6 डिग्री, गुना में 11.4, ग्वालियर में 11.4 डिग्री तापमान रहा।